सहायक अध्यापक परीक्षा के पारदर्शी संचालन को लेकर पुलिस द्वारा कोचिंग संस्थानों पर की गयी बैठक
उत्तरकाशी – उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित करवाई जा रही सहायक अध्यापक की लिखित परीक्षा को सकुशल एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न करवाने को लेकर पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशानुसार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अमरजीत सिंह व प्रभारी स्थानीय अभिसूचना इकाई दीपक रावत द्वारा पुलिस टीम के साथ उत्तरकाशी के कोचिंग संस्थानों में जाकर कोचिंग संचालकों एवं परीक्षार्थियों की मीटिंग्स लेकर परीक्षा के सम्बंध में उचित मार्गदर्शन किया गया, छात्र/छात्राओं को परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार के अनुचित साधनों का प्रयोग न करने, किसी अनजान व्यक्ति के बहकावे में न आने, असत्य एवं भ्रामक सूचना को सोशल मीडिया पर प्रसारित न करने तथा निर्धारित समय में परीक्षा केन्द्र पर पहुंचने की हिदायत दी गयी।