सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने हेतु पुलिस ने चलाया यातायात चैकिंग अभियान
उत्तरकाशी – पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी सरिता डोबाल द्वारा सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन कराए जाने हेतु समस्त थाना प्रभारी/यातायात निरीक्षक को लगातार वाहन चैकिंग अभियान चालाए जाने हेतु निर्देश दिये गये हैं, जिसके क्रम मे उत्तरकाशी पुलिस द्वारा सभी थाना क्षेत्रों में टीम गठित कर वाहन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जनपद में पुलिस टीमों द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 46 वाहन चालकों के विरुद्ध नियमानुसार चालानी कार्रवाई की गयी। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा सभी वाहन चालकों को यातायात नियम/सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक भी किया गया। वाहन चालकों को शराब पीकर वाहन न चलाने, ओवरलोडिंग न करने एवं तेज गति में वाहन न चलाने हेतु सचेत किया गया।