संदिग्धों की तलाश हेतु पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान
150 से अधिक बाहरी व्यक्तियों/ किरायेदारों का किया सत्यापन
किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर 50 मकान मालिकों का पुलिस एक्ट में किया चालान, 05 लाख रुपये रूपये का किया जुर्माना
10 संदिग्ध व्यक्तियों को थाने लाकर पूछताछ/ सत्यापन की करी कार्यवाही
नियमो का उल्लंघन करने पर 10 व्यक्तियों का 81 पुलिस एक्ट में चालान कर ₹ 2500/- का वसूला जुर्माना*
देहरादून – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में निवासरत बाहरी व्यक्तियों/ किरायेदारों के सत्यापन हेतु नियमित रूप से सत्यापन अभियान चलाने हेतु दिए गए । थानाध्यक्ष सेलाकुई के नेतृत्व में सेलाकुई पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत जमनपुर में निवासरत बाहरी व्यक्तियों/ किराएदारों के सत्यापन हेतु अभियान चलाया गया।
उक्त अभियान के दौरान क्षेत्र में निवास कर रहे 150 बाहरी व्यक्तियों/ किरायेदारों व संदिग्ध व्यक्तियों का सत्यापन किया गया तथा किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर 50 मकान मालिकों का पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालान कर 05 लाख रूपये का जुर्माना किया गया तथा 10 संदिग्ध व्यक्तियों को थाने पर लाकर पूछताछ की गई, सही पाए जाने पर थाने से छोड़ा गया। इसके अतिरिक्त नियमो का उल्लंघन करने पर 10 व्यक्तियों के 81 पुलिस अधिनियम में चालान कर ₹ 2500/- का जुर्माना वसूला गया।