पुलिस ने छात्र/छात्राओं को नशा, साइबर एवं अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति किया जागरुक
धरासू – वर्तमान परिदृश्य में समाज में दिनोंदिन बढ रहे नशे के कुप्रभाव, साइबर अपराध, महिला सम्बन्धी अपराध एवं अन्य सामाजिक कुरीतियों के आमजन, स्कूली छात्र/छात्राओं को जागरुक करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के दिशा-निर्देशन में चालये जा रहे जनजागरुकता अभियान के क्रम मे प्रभारी निरीक्षक धरासू, दिनेश कुमार के नेतृत्व में धरासू पुलिस द्वारा राजकीय इण्टर कॉलेज रौतल उत्तरकाशी में जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्र/छात्राओं नशा/साइबर/पोक्सो/फायर/आपदा राहत/ यातायात के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई l विशेषकर समाज के युवा वर्ग में फैल रही नशे के दुष्प्रभावो के प्रति जागरुक करते हुये बताया गया कि नशे की चुंगल में आने से युवा अपना भविष्य भी दाव पर लगा देते हैं, युवाओं को नशे से दूर रहकर अपने कैरियर पर फोकस करना चाहिए तथा गलत संगत से अपने आप को बचाना चाहिए। इसके अतिरिक्त सभी को यातायात नियमों का पालन करने, साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930, आपातकालीन नम्बर 112 के प्रति भी जागरुक किया गया।
इस दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य विजयपाल सिंह, व0उ0नि0 अनूप नयाल व उ0नि0 शशि राणा सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।