पुलिस ने आमजन को नशा, साइबर व अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति किया जागरुक
भटवाड़ी – समाज व युवाओं को नशा, साइबर व अन्य सामाजिक कुरीतियो के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में चलाये जा रहे जनजागरुकता अभियान में कोतवाली मनेरी पुलिस द्वारा रा0इ0कॉलेज भटवाडी खेल मैदान में स्थानीय युवाओं को नशा उन्मूलन, साइबर, यातायात तथा अन्य सामाजिक कुरीतियों की जानकारी देते हुये जागरुक किया गया, युवाओं को नशा विरोधी शपथ दिलाई गयी।
वहीं नशामुक्त अभियान व नगर निकाय चुनाव के दौरान अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु चौकी प्रभारी गेंवला द्वारा चौकी गेंवला पर ग्राम चौकीदारों की बैठक लेकर सभी को चुनाव के दौरान सावधानी बरतते हुये संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरन्त पुलिस को देने हेतु हिदायत दी गयी साथ ही सभी को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरुक करते हुये अपने आस-पास के ग्रामीणों को भी नशे के प्रति जागरुक करने हेतु प्रेरित किया गया।