पुलिस ने सड़क दुर्घटना के कारण एवं निदान पर करवाई निबन्ध प्रतियोगिता
यातायात पुलिस द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज ज्योतिपुरम तिलोथ में छात्र/छात्राओं को सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरुक
उत्तरकाशी – सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति जनजागरुकता बढाने के उद्देश्य से लगातार जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं, यातायात पुलिस की टीम द्वारा निरीक्षक यातायात राजेन्द्र नाथ के नेतृत्व में सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज ज्योतिपुरम तिलोथ में सड़क सुरक्षा जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर स्कूली छात्र/छात्राओं को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों की व्यापक जानकारी देकर जागरुक किया गया, सभी छात्र/छात्राओं को अपने परिजनों तथा आस-पास के लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करने हेतु प्रेरित किया गया। स्कूल प्रबन्धन को स्कूली की बसों में छात्र/छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत फर्स्ट एड बॉक्स, फायर एक्सीटिंग्विशर आदि उपकरणों को उपलब्ध रखने तथा सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन करने की हिदायत दी गयी। समस्त छात्र/छात्राओं एवं स्कूली स्टाप को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा की शपथ दिलाई गयी। कार्यक्रम के उपरांत यातायात पुलिस द्वारा “सड़क दुर्घटना के कारण एवं निदान” पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित करवायी गयी, जिसमें स्कूली छात्र/छात्राओं द्वारा बढ-चढकर प्रतिभाग किया गया ।