उत्तराखंड

पुलिस ने स्कूली छात्र/छात्राओं के सहयोग से नुक्कड नाटक आयोजित कर आमजन को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

उत्तरकाशी –  पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में आम जन को सड़क सुरक्षा/ यातायात नियमों के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से चलाये जा रहे जनजागरुकता अभियान  प्रभारी निरीक्षक धरासू  के नेतृत्व में धरासू पुलिस टीम द्वारा रा0इ0कॉलेज चिन्यालीसौड़ के छात्र/छात्राओं के सहयोग से चिन्यालीसौड़ बाजार में नुक्कड नाटक कार्यक्रम का आयोजन कर आम जनता/वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति सचेत किया गया। इस दौरान स्कूली छात्र/छात्राओं द्वारा नुक्कड अभिनय के माध्यम से नाबलिक द्वारा वाहन न चलाने, ड्रंक एण्ड ड्राइव व अन्य यातायात नियमों पर प्रेरणाप्रद प्रस्तुतियां दी गयी। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा जनता को यातायात नियमों, बिना हेलमेट, सीट बेल्ट, ट्रिपल राइडिंग, ओवर स्पीड, ओवरलोडिंग, ड्रंक एंड ड्राइव, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, 18 वर्ष से कम उम्र में वाहन न चलाने की आदि की जानकारी देकर सजग करते हुये आमजन से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की गयी।
नुक्कड नाटक के उपरांत पुलिस व स्कूली छात्र/छात्राओं द्वारा आने-जाने वाले वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!