राष्ट्रीय

स्वाति मालीवाल के नाम पर पुलिस को आया फोन…दिल्ली सीएम के आवास पर मारपीट का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल  ने सोमवार को आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर उनके करीबी बिभव कुमार ने उनके साथ मारपीट की. रिपोर्ट के मुताबिक, सुबह करीब 10 बजे सीएम आवास से मालीवाल ने PCR कॉल की थी. कॉल के बाद दिल्ली पुलिस मुख्यमंत्री के सिविल लाइंस स्थित आवास पर पहुंची. मामले में पुलिस को अभी तक औपचारिक शिकायत नहीं मिली है. दिल्ली पुलिस अब यह जांच कर रही है कि यह कॉल वाकई स्वाति मालीवाल ने ही की थी या उनके नाम से किसी और शख्स ने.

बिभव कुमार हाल ही में तब सुर्खियों में आए जब दिल्ली सतर्कता विभाग ने उन्हें ‘अवैध नियुक्ति’ का हवाला देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव के पद से बर्खास्त कर दिया. बिभव कुमार को 2007 में उनके खिलाफ ‘एक लोक सेवक को अपना कर्तव्य निभाने से रोकने के लिए हमला करने और आपराधिक बल का उपयोग करने’ के मामले में बर्खास्त कर दिया गया था. इस बीच, फरवरी में बिभव को दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी तलब किया था.

मालीवाल के हमले के आरोप को लेकर ‘आप’ पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने महिला सांसदों के साथ मारपीट के लिए आम आदमी पार्टी पर हमला बोला और कहा, ‘यह मत भूलिए कि यह वही केजरीवाल हैं, जिन्होंने मुख्य सचिव IAS अधिकारी के साथ भी मारपीट की थी.’ BJP आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने बताया कि मालीवाल ने पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर चुप्पी बनाए रखी और तब वह भारत में भी नहीं थीं.

अमित मालवीय ने ट्वीट किया, ‘आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और पूर्व DCW प्रमुख स्वाति मालीवाल का आरोप है कि दिल्ली के सीएम के PA ने उनके साथ मारपीट की.दिल्ली सीएम के घर से किया गया फोन. याद रखें, स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल की गिरफ्तारी पर चुप्पी बनाए रखी थी. वास्तव में वह उस समय भारत में भी नहीं थी और काफी समय तक वापस नहीं लौटी.’

वहीं, पूर्व BJP दिल्ली अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने लिखा, ‘राज्यसभा से ‘आप’ सांसद और पूर्व डीसीडब्ल्यू प्रमुख, स्वाति मालीवाल पर जमानत पर बाहर सीएम अरविंद केजरीवाल के PA द्वारा CMO में शारीरिक हमला किया गया है. जिस किसी ने भी केजरीवाल की राजनीति का अनुसरण किया है, वह जानता है कि उन्होंने अपने कई सहयोगियों के साथ ऐसा किया है, जिनसे उन्होंने अलग होने का साहस किया. वह एक तानाशाह हैं.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!