मालदेवता क्षेत्र में चौपहिया वाहनो से स्टंट ड्राइविंग के प्रकरण में शामिल चौथे वाहन को पुलिस ने किया सीज
वाहन चालक के विरूद्व भी की गई वैधानिक कार्यवाही
वाहन चालक द्वारा ही सोशल मीडिया पर वीडिया प्रसारित कर अन्य वाहन चालकों को स्टंट ड्राइविंग के लिये बुलाया था मालदेवता क्षेत्र में
एसएसपी देहरादून द्वारा वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर स्टंट ड्राइविंग में शामिल सभी व्यक्तियों के विरूद्व सख्त कार्यवाही के दिये थे निर्देश
देहरादून – रायपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत मालदेवता क्षेत्र में सड़क पर चौ- पहिया वाहनों से स्टंट करने का वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो का सज्ञांन लेकर एस0एस0पी0 देहरादून द्वारा सम्बन्धित वाहन चालकों के विरूद्व सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये गये थे। थाना रायपुर पुलिस द्वारा वीडियो में दिख रहे वाहनो के सम्बंध में जानकारी करते हुए दिनांक 26-05-2025 को स्टंट ड्राइविंग करने वाले 03 वाहन चालकों के विरूद्व वैधानिक कार्यवाही करते हुए उनके वाहनों को सीज किया गया। वाहन चालकों से पूछताछ में उनके द्वारा इशान कुकरेजा पुत्र दलजीत कुकरेजा द्वारा वीडियो प्रसारित कर उन्हें स्टंट ड्राइविंग हेतु बुलाने की जानकारी दी गई थी, साथ ही उसके भी स्टंट ड्राइविंग में शामिल होने की जानकारी दी गयी थी, जिस पर पुलिस टीम द्वारा इशान कुकरेजा पुत्र दलजीत कुकरेजा के विरूद्व वैधानिक कार्यवाही करते हुए वायरल वीडियो में दिख रहे चौथे वाहन थार यू0के0-07-एफ0पी0-0075 को एम0वी0 एक्ट में सीज किया गया।
विवरण वाहन चालक
इशान कुकरेजा पुत्र दलजीत कुकरेजा, निवासी- किशनपुर एनक्लेव, देहरादून
विवरण सीज वाहन-
वाहन संख्याः यू0के0-07- एफ0पी0-0075 (सफेद रंग की थार)