बाइक से खतरनाक व जानलेवा स्टंट कर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले युवकों के खिलाफ पुलिस ने की चालानी कार्रवाई
उत्तरकाशी – उत्तरकाशी निवासी युवक द्वारा मोटरसाइकिल से खतरनाक व जानलेवा स्टंट कर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किए गए थे, यातायात पुलिस उत्तरकाशी की टीम द्वारा यातायात निरीक्षक राजेन्द्र नाथ के नेतृत्व में चैकिंग के दौरान उक्त युवकों को यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर वाहन को सीज कर चालानी कार्रवाई की गयी।
उक्त दोनों युवकों की पुलिस द्वारा काउंसलिंग कर समझाया गया तथा भविष्य हेतु चेतावनी गयी। युवकों द्वारा मांफी मांगते हुए भविष्य में ऐसा कृत्य न करने व अन्य लोगों से भी ऐसा न करने की अपील की गयी।