उत्तराखंड

जिले के पॉंच नगर निकायों के 39 वार्डों के 58 पोलिंग बूथों पर मतदान संपन्न कराने के लिए आज जिला मुख्यालय से पोलिंग पार्टी हुई रवाना

उत्तरकाशी – नगर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन के लिए जिले के पांच नगर निकायों में वृहस्पतिवार 23 जनवरी 2025 को प्रातः 8.00 बजे से अपराह्न 5.00 बजे तक मतदान होगा। मतदान को लेकर जिले में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और सुरक्षा के व्यापक प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। जिले के पॉंच नगर निकायों के 39 वार्डों के 58 पोलिंग बूथों पर मतदान संपन्न कराने के लिए आज जिला मुख्यालय स्थित राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज में बनाए गए मतदान सामग्री वितरण केन्द्र से रवाना हुई सभी पोलिंग पार्टियां अपने बूथों पर पहॅुंच गई हैं। मतदान को संपन्न कराने के लिए जिले के सभी निकायों को 2 सुपर जोन, 6 जोन व 16 सेक्टरों में बांटा गया है और 316 कार्मिकों की तैनाती की गई है। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने निकाय चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए चुनाव ड्यूटी में तैनात सभी कार्मिकों को पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वाह करने के निर्देश देते हुए कहा है कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों तथा आदर्श आचार संहिता का पूरी तरह से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। जिलाधिकारी ने आज फिर से दोहराया है कि चुनाव की शुचिता और शांति-व्यवस्था को प्रभावित करने की किसी को भी इजाजत नहीं दी जाएगी। फर्जी मतदान के प्रयासों तथा मतदाताओं को अनुचित प्रलोभन देने और आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा है कि ऐसा करने वाले तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाय।

जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी एसएल सेमवाल को नगर पालिका क्षेत्र उत्तरकाशी एवं चिन्यालीसौड़ और अपर जिलाधिकारी पीएल शाह को नगर पालिका क्षेत्र बड़कोट व पुरोला तथा नगर पंचायत क्षेत्र नौगांव के लिए सुपर जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त कर मतदान प्रक्रिया को निर्विवाद व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए अपने-अपने क्षेत्र में निरंतर भ्रमण व निरीक्षण कर निरंतर समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। पुलिस कर्मियों को भी नाकों व बैरियरां पर कड़ी चौकसी बनाए रख यातायात की पाबंदियों का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया है।
जिले के पॉंचों नगर निकायों मेंं 22664 महिला, 25037 पुरूष तथा 24 अन्य मतदाताओं सहित कुल 47725 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। नगरपालिका परिषद बाड़ाहाट में 22738, नगरपालिका परिषद चिन्यालीसौड़ में 6369, नगर पालिका परिषद बड़कोट में कुल 10813, नगर पालिका परिषद पुरोला में 4249 तथा नगर पंचायत नौगांव में 3556 मतदाता पंजीकृत हैं। मतदान के लिए नगरपालिका परिषद बाड़ाहाट के 11 वार्डों के 18 मतदान केन्द्रों के अंतर्गत कुल 24 मतदान स्थल बनाए गए हैं। नगरपालिका परिषद चिन्यालीसौड़ में कुल 7 वार्डों हेतु 7 बूथ, नगर पालिका परिषद बड़कोट में कुल 7 वार्डों हेतु 10 मतदान केन्द्रों के अंतर्गत 13 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। नगर पालिका परिषद पुरोला के 7 वार्डों में कुल 7 बूथ तथा नगर पंचायत नौगांव में 7 वार्डों के अंतर्गत कुल 7 पोलिंग बूथ निर्धारित किए गए हैं।
सभी नगर निकायों के बूथों पर मतदान के लिए 58 पोलिंग पार्टिंयां तैनात रहेगी और 21 पार्टियों को रिजर्व में रखा गया है। प्रत्येक पोलिंग पार्टी में 4 कार्मिक तैनात किए गए हैं।

प्रशासन के द्वारा 25 जनवरी 2025 को होने वाली मतगणना के लिए अंतिम दौर की तैयारियां पूरी कर ली गई है। आज मतगणना कर्मियों की तैनाती के लिए जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट के द्वारा दूसरे चरण की रेंडमाईजेशन के माध्यम से मतगणना के लिए निकायवार कुल 164 कार्मिकों की तैनाती की प्रक्रिया संपन्न करवाई गई।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक मोहन सिंह बर्निया तथा दिनेश प्रताप सिंह ने भी कीर्ति इंटर कॉेलेज में बनाए गए केन्द्र पर मतदान सामग्री वितरण एवं पोलिंग पार्टियों की रवानगी का जायजा लेने के साथ ही निकाय क्षेत्रों का भ्रमण कर निर्वाचन व्यवस्थाओं को देखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!