उत्तराखंड

प्रजापति नौटियाल अब डॉ0 प्रजापति नौटियाल के नाम से जाने जाएँगे, डॉक्टरेट मानद उपाधि से हुए सम्मानित

नई दिल्ली –  जनपद उत्तरकाशी के भेटियारा गांव के निवासी प्रजापति नौटियाल ने अपनी सेवा एक आदर्श शिक्षक के रूप में की। शिक्षक के साथ-साथ उन्होंने समाज में अनेकों कार्य किये।जिस कारण उन्हें दिल्ली में प्रधान मंत्री संग्रहालय तीन मूर्त्ति भवन में warld culture and environment protection commission Neeti आयोग भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त द्वारा  honoarary डॉक्टरेट मानद उपाधि से सम्मानित किया गया ।प्रजापति नौटियाल अब डॉ0 प्रजापति नौटियाल के नाम से जाने जायेंगे। पूरे क्षेत्र में उनको डॉक्टरेट उपाधि से सम्मानित होने पर खुशी की लहर है।

इस कार्यक्रम में IAS रश्मि सिंह, सेलीबिटी राकेश बेदी, इलिना टुटेजा, सीईओ अभिमन्यु सिंह, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर विशाल, महामंडलेश्वर स्वामी जी उपस्थित रहे l
अनेक प्रांतों से आए हुऐ 200 समाज सेवी लोगों को बिभिन्न कार्यों के लिए मानद उपाधि से अलंकृत किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!