पुरोला बाजार की जातर (बसन्त उत्सव)की तैयारियां हुई तेज,नगर पालिका के अध्यक्ष ने मांगा सबका सहयोग
पुरोला – पुरोला बाजार की जातर (बसन्त उत्सव) की तैयारियां को लेकर उपजिलाधिकारी व पालिकाध्यक्ष ने एक बैठक कर मेले को भव्य बनाने के लिए दिए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा–निर्देश दिये।यह मेला 12 फरवरी से 28 फरवरी तक चलेगा । मेले में झूला, चरखी, ट्रेन की सवारी कर लुफ्त उठा सकेंगे। मेले में सामानों को सस्ते दामों पर खरीददारी कर सकेंगे।
नगर पालिका पुरोला में हर वर्ष आयोजित होने वाले बाजार की जातर (बसन्त उत्सव) के भव्य–दिव्य के साथ सफल आयोजन को लेकर तैयारियां जोर–शोर से चल रही है। मेले की व्यवस्थाओं को लेकर उपजिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित बैठक में उपजिलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान/पालिकाध्यक्ष बिहारी लाल शाह की अध्यक्षता में व्यापार मंडल प्रतिनिधियों, सभी सरकारी विभागाध्यक्षों व जनप्रतिनिधियों ने मेले को भव्य रूप देने के लिए विचार–विमर्श किया और अपने–अपने सुझाव दिए।। पालिकाध्यक्ष ने मेले के सफल आयोजन को लेकर सभी से सहयोग की अपील की है। साथ ही स्थानीय व्यापारियों की मांग पर (मेले में निशुल्क दुकान आवंटन) को लेकर व्यापारियों को मेला परिसर में निःशुल्क दुकानें आवंटित करने का आश्वासन दिया। एसडीएम ने गोपाल सिंह चौहान ने सभी विभागाध्यक्षों को अपने स्तर से व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए हैं। ईओ नगर पालिका प्रदीप दयाल ने कहा कि 11 फरवरी को ओडारू–जखंडी की देव डोलियों का आगमन होगा। 12 को देव डोलियां के सानिध्य में स्टेडियम में मेले का उद्घाटन होगा। जो 28 फरवरी तक चलेगा।