प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोरी का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में हुआ उच्चीकरण
मोरी – सूदूरवर्ती विकासखण्ड मोरी में अप्रैल 2022 में जखोल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मोरी अस्पताल को उच्चीकरण की घोषणा की थी जिसकी आज शासनादेश जारी हो गया। विधायक पुरोला दुर्गेश्वर लाल जी ने घोषणा करवाई थी कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोरी का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उच्चीकरण किया जाएगा, उसके पश्चात सरकार ने उच्चीकरण का शासनादेश जारी कर दिया था अब 37 आवश्यक पदों के सृजन का शासनादेश जारी हुआ है, जिससे पुरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है क्षेत्र की जनता विशेष प्रयास के लिए विधायक पुरोला का आभार प्रकट कर रही हैं और उत्तराखंड सरकार का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री डॉ धन सिंह रावत का धन्यवाद ज्ञापित कर रहे हैं। अब मोरी जैसे दुर्गम क्षेत्र में जहां स्वास्थ्य सुविधाएं लचर थी अब स्वास्थ्य सुविधाएं सुदृढ़ होगी, अभी तक मोरी क्षेत्र की जनता पुरोला हिमाचल प्रदेश के रोहडू एवं विकास नगर, देहरादून के अस्पतालों पर निर्भर थी, लेकिन अब मोरी में स्वास्थ्य सुविधाओं को ठीक किया जाएगा।