रा.इ.कॉ.बड़कोट में उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र (यूसर्क) सूचना प्रौद्योगिकी,सुराज एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग, उत्तराखंड शासन द्वारा हुआ कार्यक्रम आयोजित
बड़कोट – रा.इ.कॉ.बड़कोट में उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र (यूसर्क) सूचना प्रौद्योगिकी,सुराज एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग, उत्तराखंड शासन द्वारा आयोजित तृतीय बाल युवा समागम 2023 कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें छात्रों द्वारा बनाई गई विभिन्न विज्ञानपरक प्रयोगात्मक प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें उत्तरकाशी जनपद के सभी विद्यालयों के मेधावी छात्रों ने प्रतिभाग किया गया प्रथम ,द्वितीय ,तृतीय स्थान हासिल करने वाले विद्यालयों को पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जविलत कर किया गया। इससे पहले छात्रों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का निरीक्षण किया ।जनपद के मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया।
पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यूसर्क द्वारा छात्रों की प्रतिभाओं को निखारने का कार्य किया जा रहा है, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में शोध एवं अविष्कार के लिए छात्रों की रूची को बढ़ावा दिया जा रहा है, आज विज्ञान में अनेकों नवोन्मेष व प्रयोग किया जा रहा है, हमारा देश भी विज्ञान एवं इंजीनियरिंग प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है हमारी सरकार प्रतिभाओं को संरक्षण प्रदान कर रही है, इस दौरान रंवाई घाटी के निवासी पूर्व अध्यक्ष लोक सेवा आयोग एवं वैज्ञानिक जगमोहन राणा ने भी अपने विचार एवं दिशा निर्देशात्मक अनुभव छात्रों के साथ साझा किए ।
इस मौके पर यूसर्क द्वारा विद्यालय में स्थापित विज्ञान, प्रौद्योगिकी इंजीनियरिंग एवं गणित प्रयोगशाला का भी लोकार्पण किया।
इस मौके पर यूसर्क के निदेशक प्रो (डॉ ) अनिता रावत , मनवीर चौहान जी प्रदेश मिडिया प्रवक्ता भाजपा, जगमोहन राणा जी पूर्व अध्यक्ष लोक सेवा आयोग एवं वैज्ञानिक, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसोदा राणा, पूर्व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अतोल रावत, पूर्व ब्लाक प्रमुख सुलोचना गौड़, चंडीप्रसाद बेलवाल प्रदेश मंत्री ओबीसी मोर्चा, मुकेश टम्टा जिला उपाध्यक्ष भाजपा, गोविंद राम नौटियाल, सहित वरिष्ठ गणमान्य एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकगण एवं पूरे जनपद के उत्कृष्ट विद्यार्थी उपस्थित रहे।