उत्तराखंड

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं प्लान इण्डिया के तत्वाधान में आयोजित हुआ जनजागरुकता कार्यक्रम

उत्तरकाशी – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व प्लान इण्डिया के तत्वधान में ग्राम जुगुल्डी में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में उत्तरकाशी पुलिस की एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग युनिट द्वारा प्रतिभाग कर ग्रामीणों को मानव तस्करी महिला व बच्चों से जुडे अपराधों की व्यापक जानकारी देते हुये डायल 112, चाइल्ड लाइन 1098, साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 आदि महत्वपूर्ण नम्बरों की उपयोगिता के प्रति सजग किया गया। बहुउद्देशीय शिविर की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव  श्वेता राणा चौहान द्वारा की गयी, उनके द्वारा ग्रामीणों को नशा उन्मूलन के साथ महिला अपराध एवं उनके अधिकारों की जानकारी दी गयी। सभी को बाल अपराध/बाल विवाह के प्रति सचेत करते हुये पोक्सो अधिनियम में निहित प्राविधानों से अवगत कराया गया।
कार्यक्रम में परिवहन विभाग, श्रम विभाग, चाइल्ड लाइन, समाज कल्याण, प्लान इण्डिया, कृषि विभाग, वन स्टॉप सेन्टर, उद्यान विभाग, एनडीआरएफ आदी विभाग एवं NGO द्वारा अपनी-अपनी प्रदर्शनियां लगाकर ग्रामीणों को आत्म निर्भर बनने तथा स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!