रा0इ0कॉ0 धौंतरी, सीएचसी चिन्यालीसौड़ व धराली में जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित
धरासू पुलिस ने नशे के आदी हुये लोगों की कराई काउंसलिंग
उत्तरकाशी – पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा नशामुक्त अभियान के अंतर्गत लगातार आमजन को नशे के प्रति जागरुक करने मे जुटी है, इसी कड़ी में प्रभारी निरीक्षक धरासू द्वारा नशे के आदी हुये लोगों को चिन्हित कर थाना धरासू पर काउंसलिंग की गयी, जिसमें उनके द्वारा नशे के आदी हुये सभी लोगों को नशे के कुप्रभाव की व्यापक जानकारी देते हुये जागरुक कर बताया गया कि नशा जीवन की तबाही का जहर है, यह हमारे जीवन व स्वास्थ्य व सामाजिक ख्याति को लाख से खाक में मिला देता है, सभी लोग नशे को त्यागकर अपने भविष्य व परिवार पर ध्यान दें, अपने जीवन को तबाह होने से बचाएं। इस दौरान उनके द्वारा सभी को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई गयी।
इसी क्रम मे चौकी धौंतरी पुलिस द्वारा पी0एम0 श्री कमला राम नौटियाल राजकीय इण्टर कॉलेज धौंतरी में जनजागरुकता शिविर का आयोजन कर स्कूली छात्र/छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरुक करते हुये नशा विरोधी शपथ दिलाई गयी, वहीं थाना धरासू पुलिस द्वारा सीएचसी चन्यालीसौड़ में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित मेडिकल कैम्प में उपस्थित लोगों तथा थाना हर्षिल पुलिस द्वारा धराली में स्थानीय लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरुक करते हुये नशे से सम्बन्धी जनजागरुकता पम्पलेट वितरित कर नशा विरोधी शपथ दिलाई गयी ।