उत्तराखंड

पूजा मंडल के हत्यारोपी मुश्ताक के घर को जेसीबी से किया ध्वस्त

सितारगंज  – पूजा मंडल के हत्यारोपी मुश्ताक के गौरीखेड़ा स्थित मकान को प्रशासन की टीम ने जमींदोज कर दिया। सोमवार तड़के तीन बजे से अगले चार घंटे तक दो जेसीबी के जरिये यह कार्रवाई की गई। इस दौरान गांव की तरफ जाने वाली सभी सड़कों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। आस-पड़ोस में रहने वाले लोगों को भी घर से बाहर निकलने नहीं दिया गया। मुश्ताक का मकान जिस भूमि पर बना था, वह एसटी वर्ग के व्यक्ति मथुरा प्रसाद पुत्र नारायण सिंह के नाम पर दर्ज है। आरोपी मुश्ताक के पिता अली अहमद इस भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर रह रहे थे।
डीएम नितिन सिंह भदौरिया और एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर प्रशासन की संयुक्त टीम ने अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए हत्यारोपी मुश्ताक के मकान को ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान आसपास के ग्रामीण गहरी नींद में थे। अचानक जेसीबी के गरजने की आवाज सुनाई देने से लोग जाग गए। लोग घरों से बाहर आकर कार्रवाई को देखना चाह रहे थे लेकिन उन्हें घर से बाहर नहीं निकलने दिया गया।
प्रशासन ने मकान को धराशायी कर उसके मलबे को अन्यत्र शिफ्ट कर दिया। इस दौरान गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ ही देर में दो कमरे, एक बरामदा, किचन और बाथरूम वाले मकान को धराशायी कर दिया था ।
पूजा की लाश और मुश्ताक – फोटो : अमर उजाला
गांव थारू गौरीखेड़ा निवासी मुश्ताक पर बंगाली कॉलोनी, नानकमत्ता निवासी पूजा मंडल (32) की गला रेतकर हत्या का आरोप है। इसके बाद शव को खटीमा में अंडरपास काली पुलिया के पास नदन्ना नहर में फेंक दिया था। हरियाणा के गुरुग्राम सेक्टर-पांच थाने में पूजा की गुमशुदगी दर्ज की गई थी। हरियाणा पुलिस ने मुश्ताक को सितारगंज से गिरफ्तार कर उसकी निशानेदही पर पूजा का सिर कटा धड़, मोबाइल और आरोपी की खटीमा निवासी बहन के घर से हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद किया था। शनिवार को हरियाणा पुलिस आरोपी के परिजनों के बयान दर्ज करने के लिए सितारगंज आई थी लेकिन वे घर में नहीं मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!