उत्तराखंड

पुरोला विधानसभा के विधायक दुर्गेश्वर लाल नौगांव विकास खण्ड के कई गाँव में लगा रहे हैं चौपाल

नौगांव- पुरोला विधानसभा के विधायक दुर्गेश्वर लाल ने विकास खण्ड नौगांव के गोडर पट्टी के मूलागांव, जुगड़गांव,ओडगांव,लोदन,खमुण्डी मल्ली,खमुण्डी तल्ली एवं खाटल पट्टी में न्यूड़ी,कसलाना, चोपड़ा, बिजोरी,भौंती गांवो का भ्रमण किया। इस दौरान विधायक दुर्गेश्वर लाल ने हर गांव में चौपाल लगाकर लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और अपनी विधायक निधि से हर गांव में बारात घर पंचायत चौक और मंदिरों के निर्माण के लिए विधायक निधि की घोषणाएं की और उन्हें जल्द ही धरातल पर उतरने का वादा किया।

इस दौरान ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना और उनको निराकरण करने का वादा किया। महिला मंगल दलों को टैंट, बर्तन,ढोलक, रोटी बनाने की मशीन देने का वादा किया। खाटल पट्टी में 28 वर्षों पुरानी मांग गढ़ अम्बेडकर मोटर मार्ग का चौड़ीकरण एवं डामरीकरण की मांग पूर्ण होने पर ग्रामीणों ने विधायक दुर्गेश्वर लाल का आभार व्यक्त किया, गढ़ अम्बेडकर मोटर मार्ग के लिए 4 करोड़ 67 लाख की स्वीकृति राज्य सेक्टर से प्रदान की गई है। जिसका कार्य प्रारंभ हो गया है, ग्रामीणों ने कहा कि देश की आजादी के बाद पहली बार किसी विधायक ने गांव में चौपाल लगाकर विधायक निधि की स्वीकृति गांव की मांग के आधार पर कर रहे हैं, ग्रामीणों ने विधायक का जगह जगह जोरदार स्वागत किया।

गोडर क्षेत्र में करोड़ों के विकास कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई है, 27 करोड़ रुपए की लागत से सारीगाड कंडारी पेयजल लिफ्ट योजना,4करोड़ की डामटा कांडी लिफ्ट योजना,कांडी खनाटी सेतूबाड़ी मोटर मार्ग डामरीकरण, सारी गाड़ कंडारी मोटर मार्ग का डामरीकरण, सारी मूलागांव मोटर मार्ग का डामरीकरण की स्वीकृति प्रदान की गई है, इसके अलावा कई घोषणाएं माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा विधायक द्वारा करवाई गई है।

इस दौरान विधायक ने कहा हमारे केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आज दुनिया के नक्शे कदम पर अग्रणी है उनके नेतृत्व में देश दुनिया की पांचवी अर्थव्यवस्था बनी है विधायक ने केंद्र सरकार की अनेकों योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी विधायक ने कहा केंद्र सरकार की अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं से समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति को इसका फायदा पहुंचा है इसके फल स्वरुप हर राज्य में भाजपा की सरकार बन रही है विधायक ने प्रदेश सरकार की जमकर सराहना की कहां की प्रदेश में धामी जी के नेतृत्व में यशस्वी सरकार चल रही है युवाओं का महिलाओं का,किसानों का बुजुर्गों का सरकार विशेष ध्यान दे रही है इसके लिए सरकार ने अलग-अलग जनकल्याणकारी योजनाएं चल रही है प्रदेश में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चल रही है पुरोला विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास किया जा रहा है , विधायक ने कहा कि हमने पुरोला के राजनीतिक परिपाटी को बदल दिया है, अब जनता के बीच जाकर जनता के मांग की अनुसार कार्य किया जा रहा है।

इस दौरान जगह जगह केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यों एवं प्रदेश सरकार के कार्यों तथा पुरोला विधानसभा में विधायक दुर्गेश्वर लाल द्वारा किए गए कार्यों अभूतपूर्व कार्यों से प्रभावित होकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थामा ।

इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण सिंह चौहान मंडल अध्यक्ष दिनेश नौटियाल, सरदार सिंह राणा, कुशालानंद नौटियाल, बच्चन चौहान, अनिल चौहान, मुकेश कुमार, चैन सिंह रावत, प्रदीप चौहान, नरेश राणा, मनमोहन नेगी, आदि भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!