पुरोला ठेकेदारों ने तहसीलदार को दिया ज्ञापन
पुरोला – जनपद उत्तरकाशी के ठेकेदार यूनियन संघ पुरोला ने बड़ी निविदाओं को छोटे-छोटे पार्ट में करने के लिए आज तहसीलदार के माध्यम से सीएम को ज्ञापन प्रेषित किया है। ठेकेदारों की मांगों पर जल्द अमल न करने पर उग्र आंदोलन को चेतावनी दी गयी। ठेकेदार जनकल्याण समिति पुरोला–मोरी ने बड़ी निविदाओं को छोटे-छोटे पार्ट में करने के लिए तहसीलदार जिनेंद्र रावत के माध्यम से सीएम को एक ज्ञापन भेजा है। ठेकेदारों का कहना है कि सभी सरकारी निर्माण विभागों में बड़ी निविदाएं आमंत्रित की जा रही है, जिससे क्षेत्र के छोटे ठेकेदार काम से वंचित हैं। काम न मिलने से बेरोजगारी की कगार पर खड़े हैं। साथ ही स्थानीय मजदूर बेरोजगार होने के कारण पलायन के लिए मजबूर हो रहे हैं। बड़ी निविदाओं में बाहरी ठेकेदार यहां आकर घटिया निर्माण कार्य कर रहे हैं। जिससे ठेकेदारों में भारी आक्रोश व्याप्त है।