उत्तराखंड

पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने विकासखण्ड नौगांव के कई गाँव में लगायी चौपाल

पुरोला विधानसभा का विकास करने का लिया संकल्प

गाँव -गाँव जाकर सुन रहे हैं जनसम्पर्क

नौगांव। पुरोला विधानसभा के विधायक दुर्गेश्वर लाल का गाँव गाँव में सम्पर्क अभियान चल रहा है । विकास खण्ड नौगांव के गोडर पट्टी के आठ गाँव खनाटी,भूनाड़गांव,दियाड़ी,सेतुवाड़ी,कांडी डामटा, रिखांऊ, बडोगी,जांदनू गांवों में जा कर भ्रमण किया। इस दौरान विधायक दुर्गेश्वर लाल ने हर गांव में चौपाल लगाकर लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और अपनी विधायक निधि से हर गांव में बारात घर पंचायत चौक और मंदिरों के निर्माण के लिए विधायक निधि की घोषणाएं की और उन्हें जल्द ही धरातल पर उतरने का वादा भी किया।

इस दौरान ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना और उनको निराकरण करने का वादा किया। विधायक ने कहा हमारे केंद्र में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आज दुनिया के नक्शे कदम पर अग्रणी है उनके नेतृत्व में देश दुनिया की पांचवी अर्थव्यवस्था बनी है विधायक ने केंद्र सरकार की अनेकों योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी। विधायक ने कहा केंद्र सरकार की अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं से समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति को इसका फायदा पहुंचाया जा रहा है। इसके फलस्वरुप हर राज्य में भाजपा की सरकार बन रही है विधायक ने प्रदेश सरकार की जमकर सराहना की ।कहा कि प्रदेश में धामी जी के नेतृत्व में यशस्वी सरकार चल रही है। युवाओं का महिलाओं का,किसानों का बुजुर्गों का सरकार विशेष ध्यान दे रही है इसके लिए सरकार ने अलग-अलग जनकल्याणकारी योजनाएं चल रही है प्रदेश में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चल रही है।

इस दौरान ग्राम सेतुवारी में केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यों एवं प्रदेश सरकार के कार्यों तथा पुरोला विधानसभा में विधायक द्वारा किए गए अभूतपूर्व कार्यों से प्रभावित होकर कांग्रेस के पूरे गांव ने भाजपा का दामन थामा ।इस दौरान कांग्रेस के मंडल अध्यक्ष दिनेश नौटियाल को विधायक ने भाजपा में शामिल कर लिया। रात्रि विश्राम जांदनू ग्राम में रहा। ग्रामीणों द्वारा डोल डमाउ से स्वागत कर तांदी नृत्य किया गया ।

इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण सिंह चौहान, मंडल अध्यक्ष दिनेश नौटियाल, सरदार सिंह राणा, कुशालानंद नौटियाल, बच्चन चौहान, अनिल चौहान, मुकेश कुमार आदि भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!