पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने अपनी सरकार के मंत्री को सवालों से घेरा
गैरसैंण – पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने अपनी ही सरकार के मंत्री को सवालों से घेर दिया।विधायक ने विधानसभा में वन मंत्री सुबोध उनियाल से सवाल किया कि टौंस वन विभाग पुरोला के अंतर्गत आँधी तूफान से पेड़ गिरने पर अभी तक कुल कितने लोग की मौत हुई, जिसका जबाब मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि कुल दो लोगों की मौत हुई है, जिस पर विधायक बिफर पड़े और कहा कि तीन लोगों की मौत हुई है, विधायक ने कहा कि जिस अधिकारी ने गलत आंकड़े दिए हैं तत्काल उस पर कार्यवाही हो।विधायक ने प्रश्न उठाया कि सड़क के 20-20 मीटर दोनों तरफ चीड़ के पेड़ कटवाए जाने चाहिए ताकि आंधी तूफान से किसी तरह जन हानि न हो।चीड़ की पिरुन में आग लगने से जंगल पूरी तरह जलकर राख हो जाता है, काश्तकारों की छानियांव मवेशियां तक जल जाती है।