उत्तराखंड

पुरोला विधायक विकास कार्यों को लेकर जगह जगह लोकार्पण व भुमि पूजन में कर रहे हैं शिरकत

मोरी–  विकास खण्ड मोरी के सिंगतूर पट्टी में पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत राज्य सेक्टर से (1). 213.74 लाख की लागत से निर्मित गुराड़ी पेंसर मोटर का डामरीकरण एवं सुदृढ़ीकरण , (2). 187.68 लाख की लागत से निर्मित परिवर्तित समरेखण वरूणावत मोटर मार्ग का किमी 10 -12 में डामरीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य , (3). 167.02 लाख की लागत से निर्मित देवरा हल्टाड़ी मोटर मार्ग का डामरीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य एवं (4) 149.79 लाख की लागत से निर्मित मिंयागाड़ कुनारा मोटर मार्ग का डामरीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के कार्य का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर लोकार्पण किया।
इस दौरान ग्राम पेंसर वासियों द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर जोरदार स्वागत किया ।
इस मौके पर पुरोला विधायक  दुर्गेश्वर लाल  ने कहा कि आज फल पट्टी सिंगतूर की इन चारों सड़कों के डामरीकरण होने से स्थानीय ग्रामीणों किसानों एवं बागवानों को यातायात में सुलभता हो रही है पहले इन मार्गों की बहुत दयनीय स्थिति थी आज पूरे क्षेत्र में लोगों में खुशी का माहौल बना हुआ है।
राज्य सेक्टर से इन में मोटर मार्गों का सुदृढ़ीकरण एवं डामरीकरण किया गया है सीएम धामी  के नेतृत्व में प्रदेश विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है पुरोला विधानसभा में ऐतिहासिक विकास के कार्य इन तीन वर्षों में हुए हैं इससे पहले भी बीते कल विधायक द्वारा सिंगतूर पट्टी में ही प्रगतिनगर डाबरा मोटर मार्ग के कटिंग के कार्य का भूमि-पूजन शिलान्यास किया गया।
आज इस मौके पर  सुखदेव सिंह राणा मण्डल महामंत्री मोरी  चमन रावत जिला उपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा,  राजेन्द्र सिंह राणा, द्वारिका प्रसाद, जगदीश रांगड़ , सतीश चौहान,रणदेव राणा, प्रबियान रावत , निजी सचिव उमेन्द्र आस्टा, दर्शन पंवार, अनिल रावत, राजेश नौटियाल, सोहन रावत ,सूरतान लाल , राजेश बहुगुणा, जगदीश डिमरी, सुनिल रांगड , देवेश्वर लाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!