उत्तराखंड

पुरोला विधायक ने किया राजकीय महाविद्यालय मोरी का भूमिपूजन,कालेज के छात्रों को मिलेगा अपना भवन

5 करोड़ 12 लाख 12 हजार की लागत से बनेगा मोरी महाविद्यालय का भवन

मोरी –  उत्तरकाशी जनपद के दूरस्थ विकास खण्ड मोरी जो कि  हिमाचल प्रदेश से लगा है। मोरी विकास खण्ड मुख्यालय में वर्ष 18 नवम्बर 2021 को मोरी महाविद्यालय की स्थापना हुई थी।
जिसमें वर्तमान में अध्यनरत 150 छात्र छात्राएं पठन पाठन कर रहे हैं।
रविवार को पुरोला विधायक दुर्गेशवर लाल ने राजकीय महाविद्यालय का विधिवत उद्घाटन / भूमि पूजन किया।
विधायक दुर्गेशवर लाल ने अपने संबोधन में बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में धामी सरकार प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में नौनिहालों के लिए अनेकों ऐतिहासिक कार्य कर रही है।
विधायक दुर्गेशवर लाल ने बताया कि शिक्षा के बिना जीवन अधुरा है।
वहीं हमारी सरकार द्वारा उत्कृष्ट/ अबल अंक लाने वाले छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित कर रही है। इस दौरान विधायक ने छात्रों से नशा मुक्ति हेतु प्रतिज्ञा करवाई, और महाविद्यालय को फर्नीचर उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। इस दौरान सतलुज जल विद्युत परियोजना के सहयोग से निर्मित स्मार्ट क्लास रुप का लोकार्पण किया।
भवन निर्माण सिंचाई विभाग ( अवस्थापना खण्ड) उत्तरकाशी के द्वारा पूर्ण किया जायेगा।
इस अवसर पर पुरोला विधायक दुर्गेशवर लाल, अधिशासी अभियंता पुरषोत्तम सिंचाई विभाग (अवस्थापना खण्ड ) उत्तरकाशी , महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर राम कृष्ण वर्मा, अभिभावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष जयचंद्र सिंह रावत, ईश्वन सिंह पंवार, सुरेन्द्र सिंह,संचालन कर्ता सुखदेव सिंह, राजेंद्र सिंह रावत, विपिन सिंह चौहान , विष्णू चरण सिंह चौहान, मोरी व्यापार मंडल अध्यक्ष महावीर सिंह राणा, प्रकाश चौहान, प्रेम चौहान, उमेन्द्र आस्टा,जयराम सिंह चौहान,मखन सिंह, शांति रावत,प्रबियान रावत, चमन रावत, रणवीर रावत,संजय सिंह राणा ,सुमित चौहान, आदि मौजूद रहे।
मोरी महाविद्यालय भवन का भूमिपूजन सम्पन्न।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!