पुरोला विधायक पहुंचे पौड़ी, यूपी के मुख्यमंत्री को पहनायी पहाड़ी टोपी
पौड़ी – पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल अपने नाम से कहीं न कहीं सुर्खियां बटोरते रहते हैं । उत्तराखंड में आने पर विधायक पहाड़ी टोपी सभी माननीयों को जरूर पहना देते हैं।देश के प्रधानमंत्री से लेकर गृहमंत्री अमित शाह, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री व सूबे के लगभग आधे दर्जन से अधिक नेताओं को विधायक ने पहाड़ी टोपी पहना चुके हैं।
यूपी के मुख्यमंत्री अपने गृह जनपद पौड़ी में तीन दिन के कार्यक्रम में पहुंचे हैं ,वहॉ अपनी भतीजी की शादी में भी वे मौजूद रहेंगे।पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल भी शादी में शामिल होने पौड़ी पहुचे हुए हैं।वहां पर विधायक ने योगी आदित्यनाथ को पहाड़ी टोपी पहना कर स्वागत किया।यूपी में भी पहाड़ी टोपी का खूब प्रचार प्रसार होगा।