पुरोला पुलिस ने किया अवैध नशे की तस्करी करने वाले बड़े गिरोह का भांडाफोड़
नशे की तस्करी में संलिप्त मुख्य सरगना को देहरादून से किया गिरफ्तार
उक्त मामले में पुलिस की यह 7वीं गिरफ्तारी है
पुरोला – ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन- 2025 के अंतर्गत चलाए जा रहे नशामुक्त अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, सरिता डोबाल के निर्देशन मे उत्तरकाशी पुलिस अवैध नशे के सौदागरों पर लगातार नकेल कस रही है। पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट, देवेन्द्र सिंह नेगी के निकट पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष पुरोला मोहन कठैत के नेतृत्व मे थाना पुरोला पुलिस द्वारा अवैध नशे के मुख्य सरगना शहजाद को देहरादून से गिरफ्तार किया गया है। शहजाद बहुत ही शातिर किस्म का अपराधी है, वह स्वयं अवैध मादक पदार्थ की तस्करी नही करता था, बल्कि पैडलरों के माध्यम से देहरादून में बैठकर करवाता था ताकि वह पकडा न जा सके। वह पैडलरों को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी हेतु फंडिंग कर पैसा मुहैया करवाता था तथा देहरादून से ही सारी अवैध गतिविधियों को पैडलरों के माध्यम से अंजाम देता था। पुरोला पुलिस द्वारा शहजाद के विरूद्ध गहनता से जांच करते हुये पर्याप्त डिजिटल/इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य जुटाते हुये उसके मंसूबे पर पानी फेरकर पूरे गैंग का भाण्डाफोड किया गया। शहजाद द्वारा पूछताछ मे यह भी बताया गया कि वह अवैध नशीले व मादक पदार्थ को पैडलरों के माध्यम से एकत्र कर देहरादून क्षेत्र में स्कूल कॉलेजो मे पढने वाले युवाओं को बेचता था।
अवैध नशीले व मादक पदार्थों की तस्करी के उक्त मामले में संलिप्त लोगों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करते हुये पुलिस द्वारा अब तक कुल 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
गौरतलब है कि नवंबर 2024 मे पुरोला पुलिस द्वारा शान्ति, मोनू व सावेज नाम के 3 तस्करों 2 किलो से अधिक चरस के साथ गिरफ्तार कर थाना पुरोला पर NDPS Act की धारा 8/20/60 के तहत मामला दर्ज किया गया था। उक्त मामले मे अभियुक्त शहजाद का मुख्य सरगना के रुप मे संलिप्त होना पाया गया, जिस पर पुलिस द्वारा अभियुक्त शहजाद के विरुद्ध धारा 27A/29 NDPS Act के तहत कार्यवाही करते हुए बीते रोज देहरादून से गिरफ्तार किया गया है। उक्त मामले में पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई करते हुये तस्करों को चेन-दर-चेन पकडते हुये मुख्य सरगना तक पहुंची है।
गिरफ्तार अभियुक्त-शहजाद पुत्र इकबाल नि0 मेहुवाला माफी थाना पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र- 47 वर्ष।
पुलिस टीम-
1-उ0नि0 रतन सिंह
2-कानि0 पूरण सिंह तोमर।