पुरोला पुलिस ने ली मोटर मैकेनिकों की हुई बैठक
पुरोला – पुरोला बाजार में पुलिस द्वारा मोटर मैकेनिकों के साथ एक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सभी को अपराध नियंत्रण/ प्रभावी यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत निम्न हिदायतें दी गयी।
1- मैकेनिक की दुकान पर काम करने वाले बाहरी व्यक्तियों का अनिवार्य रूप से पुलिस सत्यापन करवाये।
2- मैकेनिक/ गैराज/ वर्कशॉप के आस-पास सड़क पर कोई भी वाहन खड़ा ना करें, न ही वाहनों का सर्विस सम्बन्धी कार्य सड़क पर करें, जिससे यातायात अवरूद्ध हो।
3- वर्कशॉप में दुपहिया वाहनों पर मॉडिफाइड/ रेट्रो साइलेंसर न लगायें।
4- वर्कशॉप पर सर्विस हेतु आने वाले वाहन स्वामियों/ चालकों के नाम,पता, मो0 नं0 व वाहन सं0/ प्रकार का विवरण रजिस्टर में अनिवार्य रुप से अंकित करें।
5- गेैराज/ वर्कशॉप पर सुरक्षा उपकरण रखने व सुरक्षा उपायों का पूर्णतः पालन करने की हिदायत दी गयी।
6- सुरक्षा के दृष्टिगत वर्कशॉप /गैराज के अंदर व बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।