नगर निगम की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल,कई महीनों बाद भी नहीं हुआ दवा का छिड़काव व फॉगिंग
देहरादून – नगर निगम का हर वार्ड में फॉगिंग करने का दावा खोखला साबित ही रह है अब तक डेंगू के 25 केस आ चुके हैं।
नगर निगम में लाखों रुपये महीना फॉगिंग पर खर्च किए जा रहे हैं। 100 से ज्यादा मशीनें फॉगिंग कर रही हैं। बावजूद इसके डेंगू-चिकनगुनिया और मलेरिया के मच्छर पनप रहे हैं। ऐसे में फॉगिंग और लार्वा साइडर के छिड़काव पर सवाल उठ रहे हैं। जिला मजिस्ट्रेट देहरादून के फेसबुक पेज पर डीएम ने दून में फॉगिंग मशीनें बढ़ाए जाने का वीडियो शेयर साझा किया तो लोगों ने फॉगिंग नहीं होने की शिकायतों का अंबार लगा है।
सितंबर की शुरुआत होते ही दून में डेंगू केस आने शुरू हो गए। अब तक डेंगू के 25 केस आ चुके हैं। जबकि 50 मरीज चिकनगुनिया के मिले हैं। मलेरिया का मच्छर भी अभी तक 10 लोगों को काट चुका है। इनमें बंजारावाला में तीन, आमवाला में दो, गोविंदगढ़ में दो, टर्नर रोड, पंड़ितवाड़ी, किशननगर, पटेलनगर, लोअर नेहरू ग्राम, नेशविला रोड, जाखन-कंडोली, कारगी ग्रांट और कारगी चौक से डेंगू का एक-एक मामला सामने आ चुका है।