उत्तराखंड में पहली महिला मुख्य सचिव बनी राधा रतूड़ी
देहरादून – उत्तराखंड को पहली महिला मुख्य सचिव मिल गई। 1988 बैच की आइएएस अधिकारी और अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी राज्य की नई मुख्य सचिव होंगी। वह मुख्य सचिव डा.एसएस संधु का स्थान लेंगी। मुख्य सचिव संधु का कार्यकाल बुधवार 31 जनवरी को समाप्त हो रहा है। राधा रतूड़ी राज्य की पहली महिला मुख्य सचिव होंगी।
उत्तराखंड आईएएस काडर में हालांकि, राधा रतूड़ी सबसे वरिष्ठ नौकरशाह हैं, लेकिन मध्यप्रदेश काडर की रही राधा काडर परिवर्तन के चलते अपने 88 बैच में सबसे नीचे पायदान पर आ गई थी। आईएएस रतूड़ी ने अपनी सादगी से भी अलग पहचान बनाई है। उनका रिटायरमेंट मार्च, 24 में है। उत्तराखंड में इससे पहले भी कई सीनियर महिला आईएएस अफसर रही हैं, पर वे मुख्य सचिव की कुर्सी तक नहीं पहुंच सकी।