जिलो में लागू आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए छापेमारी
उत्तरकाशी – नागर निकाय सामान्य निर्वाचन को देखते हुए जिलो में लागू आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए छापेमारी टीमें नियमित रूप से होटलों, ढाबों एवं चाय की दुकानों आदि जगहों पर आकस्मिक छापेमारी करेंगी। ताकि वोटरों/मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए अवैध शराब परोसने व रिश्वत आदि पर प्रभावी नियंत्रण लगाया जा सके।
नागर निकाय सामान्य निर्वाचन के परिप्रेक्ष्य में अपर जिलाधिकारी, उत्तरकाशी एवं नोडल अधिकारी,आदर्श आचार संहिता पीएल शाह ने आदर्श आचार संहिता के अनुपालन को लेकर उप जिलाधिकारियों, रिटर्निंग अधिकारियों व सहायक रिटर्निंग अधिकारियों तथा पुलिस के अधिकारियों के साथ के सम्बन्ध में एक बैठक लेकर निर्देशित किया कि सभी उप जिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता के प्रभारी होंगे। यदि कहीं से भी आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से सम्बन्धित कोई शिकायत आती है तो सम्बन्धित निकाय के उप जिलाधिकारियों को कॉल किया जाएगा और वे तत्काल अपने क्षेत्रीय टीम को शिकायत के अनुसार मौके पर भेजेंगे। शुक्रवार 3 जनवरी से आदर्श आचार संहिता सम्बन्धी आकस्मिक छापेमारी टीम सक्रिय हो जायेंगी। अपर जिलाधिकारी व नोडल,आदर्श आचार संहिता द्वारा निर्देशित किया गया कि आकस्मिक छापेमारी टीमें नियमित रूप छापेमारी कर प्रतिदिन की कार्यवाही रिपोर्ट निर्वाचन कंट्रोल रूम में प्रेषित करेंगी। किसी भी दशा में निर्वाचन में अनैतिक संसाधनों का प्रयोग नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने जनसामान्य से अपील की है कि यदि उन्हें कहीं मतदाताओं को रिश्वत देने या शराब परोसने आदि की कोई शिकायत मिलती है तो वे नोडल आदर्श आचार संहिता के मोबाईल नंबर 9458356180, उप जिलाधिकारी भटवाडी के मो0नं0 9760974908, उप जिलाधिकारी डुण्डा के मो0नं0 7452829777, उप जिलाधिकारी बड़कोट के मो0नं0 9536750957, उप जिलाधिकारी पुरोला के मो0नं0 7351700710 एवं आकस्मिक छापेमारी टीम प्रभारी जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी अश्विनी कुमार के मो0न0 8630936176, संदीप तोमर कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी बड़कोट मो0नं0 9412542333, नितिन शर्मा आबकारी निरीक्षक उत्तरकाशी मो0नं0 63954252259, सुरेन्द्र आर्य आबकारी निरीक्षक पुरोला,मो0नं0 9897149412, कमलेश रानी आबकारी निरीक्षक बड़कोट मो0नं0 9927844282 आदि पर सम्पर्क कर सकते हैं।
बैठक में उप जिलाधिकारी, भटवाड़ी,डुण्डा, बड़कोट, पुरोला, पुलिस उपाधीक्षक, उत्तरकाशी तथा अन्य कर्मचारियों के द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रतिभाग किया गया।