रायपुर पुलिस द्वारा शान्ति भंग में 08 अभियुक्तगणों को किया गिरफ्तार
देहरादून – रात्रि में थाना रायपुर पर सिटी कन्ट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि नेशनल फाउडेशन, नशा मुक्ति केन्द्र केनाल रोड बालावाला के पास 02 पक्षों में लडाई झगडा हो रहा है। सूचना पर थाना रायपुर से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा देखा कि दो पक्षों के मध्य गाडी क्षतिग्रस्त करने को लेकर विवाद हो रहा था । दोनों पक्ष शराब के नशे में मार पिटाई पर आमदा थे। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे थे । मौके पर दोनों पक्षों को समझाने का काफी प्रयास किया गया किन्तु दोनों पक्ष एक-दूसरे को मरने मारने पर उतारू हो गये । शान्ति व्यवस्था भंग होने का अंदेशा देख मौके से 08 व्यक्तियों को अन्तर्गत धारा 126/135/170 बीएनएसएस में गिरफ्तार किया गया ।
नाम पता अभियुक्तगण
प्रथम पक्ष
1- सुमित पुत्र श्री राजेन्द्र सिंह रावत निवासी नकरौंदा रोड हर्रावाला देहरादून उम्र 30 वर्ष,
2- ऋषि ठाकुर पुत्र श्री सूरज ठाकुर सुन्दरवाला नालापानी रायपुर देहरादून उम्र 26 वर्ष,
3- कुलदीप पुत्र श्री राजेन्द्र निवासी तुनवाला चौक थाना रायपुर देहरादून उम्र 30 वर्ष,
4- आशीष बिष्ट पुत्र श्री धीर सिंह निवासी बद्रीश कालोनी निकट इंटर कालेज मियांवाला उम्र 28
द्वितीय पक्ष
1- सोमेश पुत्र श्री सोहन सिंह निवासी ई-26 नेहरू कालोनी देहरादून उम्र 23 वर्ष.
2- शेखर नेगी पुत्र श्री जोत सिंह नेगी निवासी गुजरोवाली थाना रायपुर देहरादून उम्र 28 वर्ष,
3- दिग्विजय रावत पुत्र श्री नारायण सिंह रावत निवासी बद्री केदार एन्क्लेव लेन न0 04 उम्र 22 वर्ष।
4- रजत कुमार पुत्र श्री ओम कुमार निवासी सी 103 आवास विकास कालोनी मु0 नगर उ0प्र0 उम्र 21 वर्ष।
पुलिस टीम
01- उ0नि0 रमन बिष्ट
02- कानि0 वासुदेव भट्ट
03- कानि0 शाहिद जमाल
04- कानि0 कृष्णा परिहार
05- कानि0 सुनील कुमार