उत्तराखंड

प्रेस क्लब उत्तरकाशी के अध्यक्ष बने राजेश रतूड़ी

उत्तरकाशी – उत्तरकाशी के जिला सभागार में आज प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी का गठन हो गया।जिसमें राजेश रतूड़ी को अध्यक्ष पदकी जिम्मेदारी दी गयी।   कार्यकारिणी के गठन से पूर्व बताया गया कि हाल में यमुना घाटी में हुई जिला पत्रकार संघ की बैठक में प्रेस क्लब उत्तरकाशी की नई कार्यकारिणी गठित किये जाने पर सहमति बनी थी। जिसके क्रम में मंगलवार को प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी गठित कर दी गई। नई कार्यकारिणी गठित होने के बाद प्रमुख पदाधिकारियों का फूल-माला पहना कर स्वागत किया गया।
इधर कार्यकारिणी गठित होने से पूर्व वरिष्ठ पत्रकार साब सिंह कलूड़ा की माताजी के आकस्मिक निधन पर दुःख व्यक्त दो मिनट का मौन रखते हुए शोक व्यक्त किया।
प्रेस क्लब की जो नई कार्यकारिणी बनी उसमे अध्यक्ष राजेश रतूडी, महासचिव अजय कुमार व कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश बहुगुणा बने। इसके अलावा कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारियों में गंभीरपाल परमार, विपिन नेगी, चैन सिंह असवाल, मुकेश जगमोहन को उपाध्यक्ष, लेखा व्यवस्थापक आशीष मिश्रा, सह सचिव शंकर सिंह गुसांई, सूर्य प्रकाश नौटियाल, मीडिया प्रभारी पृथ्वीदत्त नैथानी, प्रचार सचिव कृष्णा राणा को चुना गया जबकि बतौर सदस्य विनीत कंसवाल, महावीर राणा, दीपक नौटियाल, सुभाष रावत, विनोद रतूड़ी, नरेश रावत आदि बनाए गए। संरक्षक मंडल में सुरेंद्र भट्ट, कुशला प्रसाद रतूड़ी, संतोष साह, गिरीश गैरोला आदि को शामिल किया। इस अवसर पर जिला पत्रकार संघ के महामंत्री सुरेंद्र नौटियाल, वरिष्ठ पत्रकार शैलेंद्र गोदियाल, बलबीर परमार, प्रकाश रांगड़, राजीव नौटियाल, डीपी उनियाल, यशपाल बिष्ट भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!