पोरागांव में रा इ का मोल्टाड़ी NSS विशेष शिविर का हुआ समापन
पुरोला – रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ ग्राम पोरा में रा इ का मोल्टाड़ी NSS विशेष शिविर का समापन हो गया ।शिविर में छात्र छात्राओं ने गांव में सफाई अभियान ,युवाओं को बढ़ते नशा से दूर रहने का संदेश भी दिया ।
कार्यक्रम में उपस्थित हिमांशु बिजल्वाण ग्राम प्रधान पोरा ने शिविर में सभी छात्र छात्राओं का आभार प्रकट किया वही कार्यक्रम अधिकारी अमर बत्रा की भी भूरी भूरी प्रशंसा की ।शिविर के समापन पर गाँव के , आनंद बिजल्वाण, संपूर्णानंद , मायाराम
मार्कंडेय प्रसाद , यशवीर , बंसीलाल , त्रिलोक शिक्षक, राजकुमारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ती, प्रेम बल्लभ खिलानंद बिजल्वाण साहित्यकार पूर्व प्रधान, संगीत ,नवीन , उज्जवल सिंह , मनोज प्रधानाचार्य, हरीश पूर्व क्षेत्र पंचायत भारत भूषण तथा सभी ग्राम वासी व गांव की बुजुर्ग भी उपस्थित रहे।।