उत्तराखंड

सचिवालय परिसर में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए लगे आरओ

संघ ने सभी बिल्डिंगों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के लिये की मांग

सचिवालय में अभी केवल 3 ही लगे आरओ

देहरादून- देहरादून सचिवालय परिसर में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति उपलब्ध कराये जाने की मॉग को लेकर सचिवालय संघ कई बार मांग करता रहा।आखिर संघ का प्रयास रंग लाया 03 आर०ओ० सचिवालय में स्थापित किये गये ।जबकि अभी सचिवालय में विश्वकर्मा बिल्डंग, मुख्य मंत्री बिन्डिंग पोस्ट आफिस पोटा बिल्डिंग, एस०बी० आई० भवन, नार्थ ब्लाक में शुद्व पेयजल की आपूर्ति नहीं हो रही है।

उत्तराखण्ड सचिवालय संघ द्वारा सुनील लखेडा अध्यक्ष के नेतृत्व में अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री/सचिवालय प्रशासन विभाग से भेटकर सचिवालय परिसर में शुद्ध पेयजल आपूर्ति की मॉग को स्वीकार किये जाने हेतु उनका धन्यवाद किया गया साथ ही तत्काल सचिवालय स्थित विभिन्न भवनों में आर०ओ०लगाये जाने की माँग की गई, स्मरण रहे की मा० मुख्यमंत्री जी के द्वारा भी सचिवालय संघ के शपथ ग्रहण समारोह में दिनांक 22.09.2023 को सचिवालय में साफ सफाई व्यवस्था के साथ ही शुद्ध पेयजल आपूर्ति एवं सुदृढ कैन्टीन की व्यवस्था कराये जाने की घोषणा की गई थी, जिसके अनुपालन में सचिवालय में इन व्यवस्थाओं को दूरस्थ करने का अनुरोध किया गया।

संघ द्वारा राज्य सरकार की महिला सरकारी/एकल अभिभावक (महिला एवं पुरुष) सेवकों को बाल्य देखभाल अवकाश (चाइल्ड केयर लीव) सम्बन्धी निर्गत शासना देश दिनांक 01 जून, 2023 में आवश्यक संशोधन करते हुए अगले 365 दिनों हेतु 80 प्रतिशत के स्थान पर पूर्व की भाँति शत-प्रतिशत वेतन सहित अनुमन्य किये जाने के सम्बन्ध में अपर मुख्य सचिव को अवगत कराया गया है कि यह प्रकरण वित्त विभाग द्वारा वित्त मंत्री के माध्यम से मुख्य मंत्री के समक्ष वार्ता हेतु लम्बित है। इस पर अपर मुख्य सचिव द्वारा मा० मुख्य मंत्री जी के कार्य दिवस अधिकारी को दूरभाष पर निर्देशित किया गया है कि इस प्रकरण को मुख्यमंत्री के समक्ष रखते हुए तत्काल इसका निराकरण कराये।

महिला कार्मिकों को कॉमन रूम की व्यवस्था किये जाने पर भी उचित आश्वासन दिया गया संघ द्वारा अवगत कराया गया कि निकट भविष्य में डी०एम०एम०सी० का पूर्ण स्टाफ सहस्त्रधारा रोड पर अपने मुख्य भवन में शिफ्ट हो रहा है, अतः इन भवनों में सचिवालय स्थित डिस्पेन्सरी को उच्च कोटी का बनाते हुए वहाँ पर स्थापित किया जाये साथ ही बाहर से आने वाले आगन्तुकों हेतु मुख्य मंत्री की घोषणा के अनुसार विजिटिंग रूम की व्यवस्था कराये जाने एवं महिला कार्मिकों हेतु कॉमन रूम की व्यवस्था कराई जा सकती है, जिस पर अपर मुख्य सचिव द्वारा सकारात्मक आश्वासन दिया गया साथ ही यह भी स्प्ष्ट किया गया की मुख्य मंत्री द्वारा की गई सभी घोषणाओं का शत प्रतिशत अनुपालन किया जायेगा।

सचिवालय संघ द्वारा विभिन्न सचिवों के द्वारा अपने स्तर से कार्मिकों का स्थानान्तरण किये जाने का भी खुला विरोध किया गया। संघ द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि ऐसे स्थानान्तरण सचिवालय मैनुअल के आधार पर सचिवालय प्रशासन विभाग के माध्यम से ही स्वीकार किये जायेगें इस सम्बन्ध में मुख्य सचिव के द्वारा भी स्पष्ट आदेश दिये गये है कि यदि किसी कार्मिक को सर्मपण किया जाना है तो प्रशासकीय विभाग के सचिव द्वारा उसका स्पष्ट उल्लेख करते हुए ऐसे कार्मिक को सचिवालय प्रशासन विभाग के अन्तर्गत सर्मपण किया जायेगा अपर मुख्य सचिव महोदय द्वारा इस सम्बन्ध में यथा शीघ्र सभी सचिवों को सचिवालय प्रशासन विभाग के माध्यम से दिशा निर्देश दिये जाने का आश्वासन संघ को दिया गया ।

सचिवालय संघ द्वारा वर्ष 2024 के सार्वजनिक अवकाशों की सूची में महानवमी, 11 अक्टूबर, 2024, करवाचौथ पर्व 20 अक्टूबर, 2024 एवं भैया दूज 03 नवम्बर, 2024 की अवकाशों की अनुसूची में सार्वजनिक अवकाश घोषित किये जाने की भी मॉग की गई । इस सम्बन्ध में भी उचित कार्यवाही किये जाने का आश्वासन देते हुए सामान्य प्रशासन विभाग को कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।

वार्ता में सचिवालय सहायकों की तृतीय ए०सी०पी० का लाभ उनकी विभागीय मौलिक नियुक्ति के आधार पर दिये जाने का अनुरोध किया गया जिसमें सकारात्मक कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया गया । वार्ता में सचिवालय संघ के अध्यक्ष सुनील लाखेड़ा जीतमणी पैन्यूली उपाध्यक्ष एव राकेश जोशी महासचिव उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!