एस0एन0 शर्मा जी (सेवानिवृत बैंक अधिकारी ) द्वारा जेबीपी फाउंडेशन के माध्यम से रा0ई0का0 मोल्टाड़ी के छात्रों की कर रहे हैं मदद
पुरोला (मोल्टाड़ी) – जेबीपी फाउंडेशन की स्थापना एस0एन0 शर्मा जी (सेवानिवृत बैंक अधिकारी )के द्वारा की गई।फाउंडेशन जो गरीब परिवार के होनहार छात्र-छात्राओं को या जिनके माता /पिता नहीं है तथा आर्थिकी के कारण पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं उन बच्चों की मदद करता है साथ ही विद्यालय की कक्षा 6 से 12 तक अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को 1100 रुपए प्रोत्साहन राशि भी देता है।
जिसके तहत विद्यालय को फाउंडेशन विगत वर्षों से धनराशि दे रहा है इस वर्ष भी तीन (छात्र-छात्राओं ) को ₹10000(दस हजार रुपये ) प्रति छात्र /छात्रा तथा कक्षा 6 से 12 तक (प्रति कक्षा) प्रथम स्थान प्राप्त छात्र-छात्रा को ₹1100(ग्यारह सौ रुपये)प्रोत्साहन राशि दी गई।
इसके लिए विद्यालय में (फाउंडेशन स्थापना) दिवस मनाया गया, साथ ही राशि चेक भी प्रधानाचार्य द्वारा छात्र-छात्राओं को वितरित किया गया।
विद्यालय परिवार ने फाउंडेशन का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया।