उत्तराखंड

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पुरोला में विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

पुरोला –  राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पुरोला में यू-सर्क के सौजन्य से विद्यालय स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 6 से 12 तक की लगभग 50 छात्राओं ने प्रतिभाग किया।कक्षा 6 से 8 तक जूनियर वर्ग तथा कक्षा 9 से 12 तक सीनियर वर्ग के अंतर्गत प्रतिभाग किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी पुरोला  पूजा नेगी , विशिष्ट अतिथि छात्र अभिभावक संघ के अध्यक्ष  प्रकाश डबराल , विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष  पूरन सिंह, संकुल समन्वयक  टी.एस.रावत तथा स०अ०श अरुण सेमवाल को आमंत्रित किया गया था।

इस कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष  तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया तत्पश्चात छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई, इसके साथ ही अतिथियों का बैच अलंकरण किया गया तथा स्वागत गान के माध्यम से बाहर से आए सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या  ऋतम्बरा सेमवाल सभी अतिथियों का  स्वागत एवं धन्यवाद किया गया।उन्होंने  छात्राओं को सम्बोधित करते हुए  विज्ञान शब्द की जानकारी से अवगत कराया। विज्ञान के प्रति रुचि तथा वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने तथा अंधविश्वासों से दूर रहने के लिए प्रेरित तथा जागरूक किया गया ।

खंड शिक्षा अधिकारी  द्वारा भी छात्राओं को विस्तार से में विज्ञान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं का मार्गदर्शन एवं उत्साहवर्धन किया गया ,और शिक्षिकाओं के सहयोग की सराहना की।अभिभावक संघ के अध्यक्ष प्रकाश ने भी छात्राओं को विज्ञान विषय के बारे में सम्बोधित किया।

उन्होंने अपने सम्बोधन में यह भी बताया कि विद्यालय भवन की मांग व बजट स्वीकृति की प्रक्रिया कहां तक हुई है। तत्पश्चात खंड शिक्षा अधिकारी ,प्रधानाचार्या, और समस्त अतिथियों एवं निर्णायक मंडल द्वारा छात्राओं द्वारा बनाए गए क्रियाकारी मॉडल एवं स्थिर मॉडलों का अवलोकन किया गया । निर्णायक मंडल में  मालती राणा चौहान प्रवक्ता,  नीलम बिष्ट प्रवक्ता एवं  आशीष पीटीए शिक्षक थे जिनके द्वारा जूनियर तथा सीनियर वर्ग में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं का चयन किया गया। प्रथम द्वितीय तथा तृतीय श्रेणी में चयनित छात्राओं को “ट्रॉफी “देकर पुरस्कृत किया गया तथा सभी प्रतिभागी छात्राओं को “कलर बॉक्स” पुरस्कार के रूप में दिए गए।

वन्दना गौड़ स०अ०एवं  गीता असवाल चौहान प्रवक्ता ने मंच संचालन किया सभी शिक्षिकाओं ने एक-दूसरे का सहयोग करते हुए अतिथियों एवं छात्राओं को जलपान करवाया तथा प्रधानाचार्य द्वारा कार्यक्रम के समापन की औपचारिक घोषणा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!