उत्तराखंड

मूल्या गांव के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी स्कूटी, SDRF ने किया रेस्क्यू 

टिहरी। जिला नियंत्रण कक्ष, टिहरी द्वारा SDRF को सूचना दी गई कि मूल्या गांव के पास एक स्कूटी अनियंत्रित होने से लगभग 200 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। उक्त घटना की सूचना मिलते ही अपर उप निरीक्षक तेजपाल राणा के नेतृत्व में SDRF टीम आवश्यक उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

उक्त स्कूटी पर 02 लोग सवार थे जो घायल अवस्था में खाई में ही गिरे हुए थे। SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए रोप की सहायता से घायलों तक पहुँच बनाई गई।

रात्रि का घनघोर अंधेरा व दुर्गम स्थान रेस्क्यू कार्य को और भी चुनौतीपूर्ण बना रहे थे। SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा सभी चुनौतियों को दरकिनार करते हुए अपनी कार्यकुशलता का परिचय देते हुए रोप स्ट्रैचर की सहायता से दोनों घायलों को रेस्क्यू कर मुख्य मार्ग तक पहुँचाया जिसके उपरांत एम्बुलेंस के माध्यम से अग्रिम उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!