उत्तराखंड राजकीय इंटर कॉलेज मोरी में आई जखोल की छात्रा निशा की लाश एसडीआरएफ ने ढूंढ निकाली October 19, 2024 Rakesh Raturi 71 Views मोरी – जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते माह खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होने राजकीय इंटर कॉलेज मोरी में आई जखोल की छात्रा निशा टौंस नदी में पानी पीने गई थी और पैर फिसलने के बाद नदी में बह गई। और तब से ही लापता थी। SDRF तब से लगातार खोजबीन में जुटी थी। बीते दिवस खोजबीन के दौरान लापता निशा का शव हनोल के पास मैंन्द्रथ (जनपद देहरादून) के समीप टौंस नदी से बरामद किया गया है। SDRF ने शव मोरी पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। पुलिस द्वारा परिजनों को सूचित करने के बाद शव की शिनाख्त निशा के रूप में हुई। पुलिस द्वारा बालिका का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम किया जा रहा है। उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा।