मतदान कार्मिकों के दूसरे चरण का प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न
उत्तरकाशी – लोकसभा चुनाव के लिए नियुक्त मतदान कार्मिकों के दूसरे चरण का प्रशिक्षण आज संपन्न हो गया है। प्रशिक्षण लेने वाली 24 महिला एवं 8 दिव्यांग कार्मिक भी इस बार मतदान केन्द्रों के प्रबंधन का जिम्मा संभालेंगे।
रा.च. उ. रा. स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी के ऑडिटोरियम में आयोजित दूसरे चरण के प्रशिक्षण के अंतिम दिन आज 63 मतदान टोलियों ने मतदान से संबंधित नियमों और कायदों के सैद्धान्तिक प्रशिक्षण के साथ ही ई.वी.एम. के हिस्सों के संयोजन व संचालन का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया।
इस बार प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में भी महिला कार्मिकों के प्रबंधन में एक-एक बूथ पर मतदान संपन्न कराने की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही दिव्यांगों के प्रबंधन में भी एक बूथ संचालित किया जाएगा। जिसके लिए नियुक्त 24 महिला कार्मिकों और 8 दिव्यांग कार्मिकों ने भी आज दूसरे दौर की ट्रेनिंग पूरी कर ली है।