उत्तराखंड

सचिवालय संघ ने अपने सभी पदाधिकारियों का किया सम्मान

 

देहरादून –  अपर निजी सचिव  निजी सचिव संघ के द्वारा अपने कार्मिकों को पुरानी पेन्शन बहाली का विकल्प दिये जाने के को सम्बन्ध में जारी शासनादेश के बाद इस अहम लडाई को पूर्ण कराने हेतु उत्तराखण्ड सचिवालय संघ के अध्यक्ष सुनील लखेडा सहित सचिवालय संघ के पदाधिकारियों का संघ भवन में आभार एवं अभिनन्दन किया गया। उत्तराखण्ड सचिवालय संघ के अध्यक्ष सुनील लखेड़ा ने कहा कि नव निर्वाचित कार्यकारणी को सभी का समर्थन प्राप्त हो रहा है एवं संघ के सभी सदस्य संघ की कार्यकारणी पर आपसी विश्वास बनाये हुए है, जिसके बल पर संघ अपने सौम्य स्वभाव के कारण आज तमाम कार्य कराने में सफल हुआ है, उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री फील्ड स्तर से लेकर सचिवालय स्तर तक की तमाम जायज मांगों को पूर्ण करने में अपनी सहमति दे रहे हैं तथा अधिकारी भी उसका पालन कर रहे हैं। उन्होने कहा कि यथाशीघ्र ही विकल्प के आधार पर कार्मिकों को पुरानी पेन्शन का लाभ अनुमन्य किये जाने से संबंधित सभी औपचारिकताओं को पूर्ण कर लिया जायेगा।महासचिव राकेश जोशी के द्वारा सचिवालय संघ का आभार करने हेतु अपर निजी सचिव निजी सचिव का धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा कहा कि संघ की अन्य सभी माँगो को पूर्ण कराये जाने हेतु संघ दृढ इच्छा शक्ति के आधार पर कार्य करेगा इसमें व्यवहारिक रूप से सचिवालय सहित कई ऐसी मांगे हैं जिसमें फील्ड के कार्मिकों को भी उन मॉगों का लाभ प्राप्त होगा।

इस अवसर पर सचिवालय संघ के उपाध्यक्ष एवं एन०एम०ओ०पी०एस० के प्रदेश अध्यक्ष जीतमणी पैन्यूली ने कहा कि सचिवालय संघ के द्वारा सरकार के समक्ष तथ्यात्मक तथ्य प्रस्तुत किये गये जिसके कारण राज्य सरकार के द्वारा भी अधियाचन के आधार पर 01 अक्टूबर, 2005 से पहले के कार्मिकों को पुरानी पेन्शन देने का आदेश जारी किया है। उन्होने कहा कि एन०ओ०पी०एस० को सचिवालय संघ का पूर्ण समर्थन प्राप्त हो रहा है, तथा प्रदेश के सभी कार्मिकों को पुरानी पेन्शन नहीं मिल जाती है तब तक एन०ओ०पी०एस० का आन्दोलन जारी रहेगा, ओर संघ भी इसमें अपनी भूमिका निभाता रहेगा, उनके द्वारा निजी सचिव संवर्ग का आभार व्यक्त किया गया एवं बधाई दी गई।
संघ का अभिनन्दन करने वालों में नृपेन्द्र तिवाडी, अध्यक्ष, गौरव सेमवाल, सचिव के साथ ही पूर्व महासचिव विमल जोशी, गोविन्द सिंह, राजेश कुमार, कपिल चौहान, मनोज जोशी, तारकेश्वर यादव, राकृष्ण प्रजापति, श्रीमती हेमा नेगी, मंजूलता रूकमणी राजोरिया, निशा रानी आदि के द्वारा सचिवालय संघ की कार्यकारणी एवं सुनील लखेड़ा, जीतमणी पैन्यूली, अनिल उनियाल, जे०पी० मैखुरी, सलाहकार, रणजीत रावत, जगत सिंह डसीला, संयुक्त सचिव, लालमणी जोशी, आडिटर, गोकर्ण सिंह रावत, पुष्कर सिंह नेगी सदस्य कार्यकारणी सचिवालय संघ को पुष्पगुच्छ देकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!