उत्तराखंड

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा चार पुस्तक भण्डारों को कराया गया सीज,पुस्तक विक्रेताओं ने सभी दुकानों को किया बंद

 

चारों प्रतिष्ठानों में विक्रय की जा रही स्कूली किताबों में अनियमितता पाये जाने पर उनके विरूद्ध कोतवाली नगर में पंजीकृत किये गये थे अभियोग

व्यापारियों ने प्रशासन के इस तरह की कार्यवाही से दी आंदोलन की चेतावनी ,दुकानों को किया बंद

देहरादून  – देहरादून क्षेत्रान्तर्गत नेशनल बुक हाउस, एशियन बुक डिपो, ब्रदर्स पुस्तक भण्डार तथा युनिवर्सल बुक डिपो में प्रशासन व राज्य कर विभाग की टीम द्वारा औचक निरीक्षण के दौरान विभिन्न कक्षाओं की पाठय पुस्तकों में ISNB नम्बर व बार कोड न होने तथा अन्य अनियमितताओं मिलने के सम्बन्ध में कोतवाली नगर पर 04 अलग-अलग अभियोग पंजीकृत कराये गये थे। अभियोग पंजीकृत होने के उपरान्त भी उक्त प्रतिष्ठानों के संचालकों द्वारा लगातार किताबों की बिक्री की जा रही थी, जिसके सम्बन्ध में एसएसपी देहरादून को प्राप्त सूचना पर अपराध की पुनरावृत्ति होने व रोकने हेतु प्रशासनिक टीम गठित करने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी देहरादून को रिपोर्ट प्रेषित की गई थी। पुलिस द्वारा प्रेषित रिपोर्ट पर जिलाधिकारी देहरादून द्वारा उक्त चारों प्रतिष्ठानों को सीज करने के आदेश निर्गत किये गये।

वहीं देहरादून के समस्त पुस्तक विक्रेताओं ने अपनी सभी दुकानों को बंद करने का फैसला किया।व्यापार मंडल के सचिव रविन्द्र बडोनी ने कहा कि प्रशासन बिना जांच पड़ताल के तानाशाह वाली कार्यवाही कर रहाहै जिसका समस्त व्यापारी विरोध करते हैं।उनका कहना है कि व्यापारियों को जानबूझकर पार्टी बनाया जा रहा है जबकि प्रइवेट स्कूलों में गोरखधंधा चल रहा है निजी स्कूलों में अभिभावकों से खुलखुला लूट हो रही है ।वहाँ प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रहाहै । जानबूझ कर दुकानदार को टारगेट बनाया जा रहा है।यदि प्रशासन का यही रवैया रहा तो व्यापारियों को आंदोलन के लिये बाध्य होना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!