वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने पुलिस कार्यालय देहरादून में ली अधीनस्थों की मीटिंग
पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा निर्गत निर्देशों के क्रम में दिये आवश्यक निर्देश
सुरक्षा एवं शान्ति व्यवस्था के साथ साथ 03 नये कानूनों के क्रियान्वयन, नशा मुक्ति अभियान, यातायात व्यवस्था, आगामी नगर निकाय चुनाव तथा माह जनवरी 2025 में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेलों के सम्बन्ध में समय से तैयारियां पूर्ण करते हुए रिस्पांस टाइम सही करने तथा उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों के कडाई से अनुपालन के दिये निर्देश
देहरादून – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित सभागार में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं वीडियों कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से सभी थानाध्यक्षों/चौकी प्रभारियों की गोष्ठी ली गयी। गोष्ठी के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को श्रीमान पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड महोदय द्वारा दिये गये निम्नलिखित निर्देशों के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए उनके शत प्रतिशत अनुपालन किये जाने हेतु कडे निर्देश निर्गत किये गये:
01- 03 नये कानूनों के क्रियान्वयन-01 जुलाई 2024 से सम्पूर्ण भारतवर्ष में लागू 03 नये कानूनों के सम्बन्ध में आमजन को जागरूक करते हुए, उनके क्रियान्वयन में आने वाली कठिनाइयों के सम्बन्ध में विवेचकों से वार्ता करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
02- नशा मुक्ति/अभियान- मां0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के ड्रग फ्री देवभूमि 2025 के विजन को साकार किये जाने हेतु मुख्यालय स्तर से चलाये जा रहे अभियानों के अन्तर्गत सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध नशा/मादक पदार्थ/शराब तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही आम जनमानस के बीच जाकर उन्हें नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में बताकर जागरूकता अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
03- यातायात व्यवस्था/अभियान- आगामी नववर्ष तथा यातायात सीजन के दृष्टिगत जनपद में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होने के दृष्टिगत सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन तथा आवश्यकता पडने पर टैªफिक रूट डायवर्जन प्लान को समय से तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही यातायात के नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरूद्ध नियमित रूप से अभियान चलाते हुए कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।
04- आगामी नगर निकाय निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न किये जाने के दृष्टिगत सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित अतिसंवेदनशील/संवेदनशील बूथों को समय से चिन्हित करते हुए सुरक्षा एंव शान्ति व्यवस्था की दृष्टि से समय से आवश्यक सुरक्षा बलों की नियुक्ति हेतु आवश्यक कार्यवाही किये जाने तथा क्षेत्र में आपसी वैमनस्य की भावना भडकाने तथा आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों को समय से चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
05- 2025 में आयोजित नेशनल गेम्स माह जनवरी 2025 में जनपद में प्रस्तावित राष्ट्रीय खेलों के दृष्टिगत सुरक्षा एंव शान्ति व्यवस्था के मध्यनजर सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर चैकिंग/सत्यापन अभियान चलाकर संदिग्धों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध वैधानिक/निरोधात्मक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही अन्य सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए समय से समस्त तैयारियों को पूरा किये जाने के निर्देश देते हुए सभी अधीनस्थो को रिस्पांस टाइम में तेजी लाने के निर्देश दिये गये।