गैरहाजिर 118 डॉक्टरों की सेवाएं होगी समाप्त 6 साल से हैं नदारद
देहरादून – स्वस्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा है कि लंबे समय से गैरहाजिर 118 डॉक्टरों की सेवाएं समाप्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। कई डॉक्टर छह साल से अधिक समय से बिना बताए अस्पतालों से नदारद हैं। स्वास्थ्य महानिदेशक ने इन सभी डॉक्टरों को 14 दिन का नोटिस जारी कर साक्ष्यों के साथ जवाब मांगा है।
सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी से मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ रही। प्रदेश सरकार डॉक्टरों की नियुक्तियां तो कर रही है, लेकिन नियुक्ति के बाद डॉक्टर पहाड़ों में सेवाएं देने को तैयार नहीं है। यही वजह है कि तैनाती देने के बाद डॉक्टर अस्पतालों में अनुपस्थित चल रहे हैं। पहाड़ों में सरकारी अस्पताल केवल रेफर सेंटर बने हुए हैं ।