उत्तराखंड

मोरी के सीमांत गांव मौताड़ एवं देवती गांव के छः लोगों की कार दुर्घटना से मृत्यु

पुरोला ( मोरी ) – दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार दुर्घटना मोरी विकास खण्ड के 6 लोगों की दर्दनाक मौत होने से मोरी विकास खण्ड के मौताड, देवती गांव में मातम पसर गया।

मृतकों में प्रताप (३०) पुत्र श्याम सुख राजपाल (28) पुत्र श्याम सुख, जशीता (25) पत्नी राजपाल, बीरेंद्र (28) पुत्र प्रेम लाल, विनोद (35) पुत्र सेरिया निवासी सभी मौताड गांव और मुन्ना (38) राम दास निवासी देवती गांव के थे।

जिनका दाह संस्कार टोंस नदी के वालटिऊ के घाट में दाह संस्कार किया,जिनके दाह संस्कार में जन सैलाब उमड़ पड़ा। जिनके मरने से मोरी क्षेत्र में शौक की लहर है। वहीं मोरी व्यापार मंडल ने पुरे दिन बाजार बन्द रखा।
मृतकों के दाह संस्कार में पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल भी पहुंचे। जिन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया। ‌विधायक ने परिजनों को हर संभव मदद देने का भरोसा दिया।

कल दिनांक 21/02/2024 को जैसे ही पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल को कार दुर्घटना की सूचना उन्होंने तत्काल पुलिस प्रशासन थाना कैम्पटी,थाना मोरी को सर्च अभियान एवं रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए कहा, उन्होंने जिलाधिकारी टिहरी को सर्च अभियान एवं रेस्क्यू ऑपरेशन को तेजी से करने को कहा, इस दौरान विधायक स्वयं घटना स्थल पर पहुंचे और देर रात तक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नैनबाग में डटे रहे और सभी शवों की शिनाख्त की गई।
कार दुर्घटना में मृतकों के दाह संस्कार में पहुंचे पुरोला विधायक ने कहा मुख्यमंत्री से पीड़ित परिवारों के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाएगा, सभी पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद करने का प्रयास करूंगा,
मृतकों में एक दम्पति थे जिनके छोटे छोटे बच्चे अनाथ हो गए हैं अन्य सभी मृतकों के भी छोटे छोटे बच्चे हैं।
कार हादसे में तीन लोग एक ही परिवार के थे। जिसमें एक महिला शामिल थी, महिला गर्भवती थी।
मोरी विकास खण्ड के मौताड गांव के जिसमें प्रताप (३०) पुत्र श्याम सुख राजपाल (28) पुत्र श्याम सुख, जशीता (25) पत्नी राजपाल ।
वहीं दाह संस्कार में मोरी ब्लाक प्रमुख बचन सिंह पंवार,भाजपा के जिला मंत्री जयचंद्र सिंह रावत, मोरी मंडल अध्यक्ष ईशवन सिंह पंवार, उमेन्द्र आष्टा, सुखदेब राणा, राजेन्द्र सिंह रावत, महावीर सिंह राणा, प्रेम चौहान, प्रकाश चौहान,जोबन लाल, सुमित चौहान, ग्राम प्रधान बिपेन्द्र नेगी आदि ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!