चारों धाम में हुई बर्फबारी, मैदानी क्षेत्रों बढ़ी ठंड
देहरादून – मौसम ने अचानक अपना मिजाज बदल डाला ।देहरादून में जगह जगह बारिस होती रही 2बजे के बाद मौसम साफ हो गया। चारों धाम में बर्फबारी हुई, जिससे निचले इलाकों में शीतलहर चलने से ठंड बढ़ गई है। उत्तरकाशी जिले के निचले इलाकों में जहां दिनभर बादल छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई। वहीं चमोली जिले के निचले इलाकों को बारिश होने से ठंड बढ़ गई है।
गंगोत्री-यमुनोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में बर्फबारी हुई। इसके अलावा हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, रुद्रनाथ, लाल माटी, औली, गोरसों सहित नीति और माणा घाटी के गांवों में भी हिमपात हुआ। वहीं निचले इलाकों में बारिश होने से ठंड बढ़ गई है।