यमनोत्री धाम में अभी तक 8 यात्रियों की गई जान,घोड़े खच्चरों से भी कई यात्री हुए घायल,हेली एम्बुलेंस सेवा शुरू करने की मांग
यमनोत्री धाम –चारधाम यात्रा के मुख्य पड़ाव यमनोत्री धाम में यात्रियों की संख्या पिछले वर्ष से इस समय काफी कम देखने को मिल रही है।जानकारों ने बताया है किप्रयागराज में कुम्भ होने के कारण यात्रियों की संख्या में काफी कमी हुई है।जिस कारण होटल व्यावसायिक के चेहरे खिले हुए नजर नहीं आ रहे हैं।जहाँ सरकार की ओर से हर सुविधा मुहैया कराई जा रही है, वही यात्रियों ने कहा है कि सरकार तो सुविधा से रही है लेकिन स्थानीय स्तर पर व्यवस्था काफी खराब हो जाती है।अभी तक कई यात्री घोड़े खच्चरों से गिरकर घायल हुए हैं ,मेडिकल की टीमें अपना कार्य बखूबी निभा रहे हैं ।डॉ0 हरदेव सिंह पंवार ने बताया है कि अभी तक 8 यात्रियों की मौत हो चुकी है।मौत की बजह अधिक वृद्ध या पहले से कोई गम्भीर बीमारी से ग्रसित बताये जा रहे हैं।डॉक्टर पंवार का कहना है कि यमनोत्री धाम काफी ऊंचाई पर स्थित है जिस कारण कई यात्रियों को ऑक्सीजन की कमी हो जाती है तबियत बिगड़ने पर उन्हें जब तक नीचे हनुमान चट्टी लाया जाता है तब तक काफी देर हो जाती है जिस कारण उनकी मौत हो जाती है।वैसे जगह जगह मेडिकल टीम तैनात है।चीफ फार्मिस्ट गुरु प्रसाद बिजल्वाण का कहना है कि लगभग 20वर्षों से हर वर्ष यात्रियों की सेवा में कार्य करने का मौका मिलता है ।यात्रियों की सेवा करने से मन को बड़ा शकुन मिलता है।यात्रियों ने शासन प्रशासन से मांग की है कि यदि रोगियों के लिये यमनोत्री धाम से ही हेली एम्बुलेंस सेवा शुरू की जाय तो काफी यात्रियों को तत्काल मेडिकल सुविधा मिलने से उनकी जान बचायी जा सकती है।