जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण के गीतों पर माघ मेले में खूब झूमे दर्शक
उत्तरकाशी। माघ मेला बड़ाहट का थौलु में जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण ने अपनी प्रस्तुति करते हुए काशीविश्वनाथ के साथ साथ सभी देवी देवताओ का आशीर्वाद लेते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रीतम भरतवाण गढ़वाल के जागर सम्राट से जाने जाते हैं। लोक संस्कृति को बचाने के लिए उन्होंने डोल दमाऊ की एक अलग पहिचान बनाई है स्वयं ढोल की थाप देकर सबका मन मोह लिया।
प्रीतम ने कई गाने गाये जैसे तुम्हरी खुद मा, बिंदुली, सुंदरा छोरी,बांद अमरावती,मोरी रख्या खोली सुरकण्डा देवी की जागर व गुरिल्ला जागरगये जिसे सुनकर सभी दर्शक घण्टों थिरकते रहे।