एसएसपी देहरादून पैदल उतरे जायजा लेने विकासनगर बाजार की सड़कों पर
विकासनगर -एसएसपी देहरादून द्वारा विकास नगर क्षेत्र में स्वयं पैदल गश्त कर त्यौहारी सीजन के दौरान बेहतर यातायात/ सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा , पुलिस व जनता के लोगों से बातचीत कर त्योहारी सीजन के दृष्टिगत जनता से भी जानकारी ले रहे हैं।
उन्होंने पुलिस को निर्देशित किया है कि किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें।