एसएसपी ने भर्ती ड्यूटी में नियुक्त सभी पुलिस कर्मियों को पूर्ण पारदर्शिता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के दिये निर्देश
देहरादून – आज 03 मार्च 2025 से पुलिस लाइन देहरादून में आयोजित होने वाली पुलिस आरक्षी (जनपदीय पुलिस/ पीएसी/आईआरबी) की शारिरिक दक्षता परीक्षा मे ड्यूटीरत सभी अधिकारियों/कर्मचारियों की एसएसपी दून ने की ब्रीफिंग।
भर्ती ड्यूटी में नियुक्त सभी पुलिस कर्मियों को पूर्ण पारदर्शिता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के दिये निर्देश
भर्ती स्थल पर ड्यूटीरत पुलिस कर्मियों तथा अभ्यर्थियों के अतिरिक्त किसी भी व्यक्ति का प्रवेश होगा पूर्णत: निषिद्ध
भर्ती स्थल पर किसी भी प्रकार के इलैक्ट्रॉनिक गैजेट (मोबाइल/स्मार्ट वॉच, आदि) ले जाना होगा पूर्णतः वर्जित
ब्रीफिंग के उपरांत SSP दून द्वारा भर्ती स्थल का स्थलीय निरीक्षण कर लिया तैयारियों का जायज़ा
सभी व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त रखने के दिये निर्देश
वर्तमान में उत्तराखंड में आरक्षी (जनपदीय पुलिस/ पीएसी/आईआरबी) की भर्ती प्रक्रिया प्रचलित है। जिसके अन्तर्गत आज दिनांक 03-03-25 से 21-03-25 तक पुलिस लाइन देहरादून में जनपद देहरादून के अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। भर्ती प्रक्रिया को पूर्णत: पादर्शिता एंव निर्बाध रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा आज दिनाँक 02-03-25 को पुलिस लाइन देहरादून में उक्त प्रस्तावित भर्ती प्रक्रिया में ड्यूटी हेतु नियुक्त समस्त अधिकारी/कर्मचारीगणों की ब्रीफिंग की गयी।
ब्रीफिंग के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी कर्मियों को पूर्ण निष्ठा एंव कार्यकुशलता केे साथ अपनी ड्यूटी के निर्वहन हेतु निर्देशित किया गया । साथ ही यह भी निर्देश दिये गये कि भर्ती हेतु आने वाले समस्त अभ्यर्थियों के दस्तावेज़ों की पूर्ण सतर्कता एवं गहनता के साथ जांच की जाये। भर्ती प्रक्रिया को पूर्णत: पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराई जाये। इसके अतिरिक्त भर्ती स्थल पर भर्ती ड्यूटी में नियुक्त पुलिस कर्मियों तथा अभ्यार्थियों के अतिरिक्त किसी भी अन्य पुलिस कर्मी अथवा अन्य बाहरी व्यक्ति का भर्ती स्थल पर प्रवेश पूर्णत: निषिद्ध रहेगा।
इसके साथ ही शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान किसी भी अभ्यर्थी द्वारा किसी भी प्रकार की इलैक्ट्रॉनिक गैजेट (मोबाइल/स्मार्ट वॉच, आदि) भर्ती स्थल पर ले जाना पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
ब्रीफिंग के उपरांत SSP दून द्वारा भर्ती स्थल का स्थलीय निरीक्षण कर भर्ती प्रक्रिया हेतु की गई तैयारियों का जायज़ा लिया गया। साथ ही अधिनस्थों को सभी व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए।