राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड ने शिक्षा निदेशालय के मुख्य गेट पर लटकाया अपना मांग पत्र
देहरादून – राजकीय शिक्षक संघ महानिदेशक झरना कमठान की कार्य प्रणाली से काफी नाराज हैं।झरना कमठान ने आदेश जारी किया है कि बिना पास की अनुमति से कोई भी कर्मचारी गेट से अंदर प्रवेश नहीं करेगा।राजकीय शिक्षक संगठन उनके इस तरह के फरमान से बेहद खपा हैं।संगठन ने अपनी मांगों को मनवाने के लिय ज्ञापन का अनोखा तरीक़ा अपनाया है।राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड ने अपनी महत्वपूर्ण मांगों के निस्तारण हेतु 30 अप्रैल को महानिदेशालय एवं निदेशालय में माँग पत्र मुख्य द्वार पर लटकाया और संकल्प दोहराया कि तब तक दोनों देहरियाँ नहीं लाँघेंगे जब तक उनकी मांगों पर सम्मान जनक हल नहीं होता ।
मांग पत्र का ज्ञापन लटकाने में प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान महामंत्री रमेश पैन्यूली मंडल अध्यक्ष गढ़वाल श्याम सिंह सरियाल मंत्री डॉ हेमंत पैन्यूली जनपद मंत्री अर्जुन पंवार देहरादून अरूण रमोला कार्यालय मंत्री डॉ दीपक नवानी आदि उपस्थित थे।
शिक्षा निदेशक डॉ0 मुकुल सती ने आनन फानन शिक्षकों के ट्रांसफर के लिये एक पत्र भी जारी किया है।